आईबीपीएस ने 9 सरकारी बैंकों में निकाली पीओ की 5208 वैकेंसी, 21 जुलाई लास्ट डेट

नई दिल्ली, 1 जुलाई। सरकारी बैंक में ऑफिसर लेवल की नौकरी पाना चाहते हैं, तो आपके लिए नई बैंक वैेकेंसी आ गई है। इंस्टीट्यूट ऑफ बैकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन (IBPS) ने पीओ भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। पीओ के साथ एमटी की वैकेंसी भी हैं। यह भर्ती देशभर 9 बैंकों के लिए हैं। जिसके लिए आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर 1 जुलाई से आवेदन शुरू हो गए हैं। जो लास्ट डेट 21 जुलाई तक लिए जाएंगे। नोटिफिकेशन में IPBS PO Prelims 2025 के बारे में भी बताया गया है। इसके साथ आप योग्यता, सैलरी और बैंक वाइज वैकेंसी भी देख सकते हैं।
भर्ती की डिटेल्स
आईबीपीएस की इस लेटेस्ट भर्ती के जरिए बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, कैनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक समेत कुल 9 बैंकों में भर्ती की जाएगी। टेबल में 11 बैंक दिए गए हैं लेकिन 3 बैंक में कोई वैकेंसी नहीं है। बैंक ऑफ बड़ौदा 1000, बैंक ऑफ इंडिया 700, बैंक ऑफ महाराष्ट्र 1000, केनरा बैंक 1000, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया 500, इंडियन बैंक जानकारी नहीं जानकारी नहीं, इंडियन ओवरसीज बैंक 450, पंजाब नेशनल बैंक 200, पंजाब एंड सिंध बैंक 358, यूको बैंक जानकारी नहीं, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया जानकारी नहीं, कुल 5208
आईबीपीए पीओ ऑफिसर का फॉर्म अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। योग्यता संबंधित जानकारी अभ्यर्थी भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से भी चेक कर सकते हैं। डाउनलोड करें-https://www.ibps.in/wp-content/uploads/Detailed-Notification_CRP-PO-XV.pdf
आयुसीमा- आईबीपीएस पीओ भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम उम्र 30 वर्ष होनी चाहिए। यानी अभ्यर्थियों की जन्मतिथि 2 जुलाई 1995 से पहले और 1 जुलाई 2005 के बाद का नहीं होना चाहिए। एज लिमिट में आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट भी मिलेगी।
सैलरी- IBPS PO प्रोबेशनरी ऑफिसर सैलरी/मैनेजमेंट ट्रेनी को मंथली सैलरी ₹48480-2000/7-62480-2340/2-67160-2680/7-85920 के मुताबिक प्रति माह सैलरी मिलेगी।
चयन प्रक्रिया– प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू के जरिए अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।
आवेदन शुल्क- बैंक भर्ती की इस भर्ती का फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क भी देना होगा। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पीडब्ल्यूबीडी अभ्यर्थियों के लिए 175 रुपये एप्लीकेशन फीस देनी होगी। वहीं अन्य अभ्यर्थियों के लिए 850 रुपये आवेदन शुल्क है।
आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स परीक्षा की बात करें तो प्रीलिम्स के पेपर में इंग्लिश लैंग्वेज, क्वांटिटेटिव एप्टिट्यूट और रीजनिंग एबिलिटी से कुल 100 सवाल 100 अंकों के पूछे जाएंगे। परीक्षा की अवधि एक घंटे की होगी। प्रीलिम्स में शॉर्टलिस्ट अभ्यर्थी आईबीपीएस पीओ मेंस के लिए सेलेक्ट होंगे। जिसमें ऑब्जेक्टिव और डिस्क्रिप्टिव दोनों टाइव के क्वेश्चन होंगे। इस भर्ती से संबंधित अन्य किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।