
हरिद्वार, 1 जुलाई। तकनीकी रखरखाव कार्य के कारण आज से मां मनसा देवी और मां चंडी देवी स्थित रोपवे चार दिन के लिए बंद रहेंगे। इस दौरान मंदिर दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं को पैदल चढ़ाई करनी पड़ेगी। रोपवे सेवा पिछले चार दशक से अधिक समय से बेहतर सेवा का संचालन कर रही है।
2 से 5 जुलाई तक मंसा देवी तथा 7 से 10 जुलाई तक चंडी देवी रोपवे बंद
मनसा देवी रोप-वे सेवा दो जुलाई से पांच जुलाई तक बंद रहेगी, जबकि चंडी देवी रोपवे सेवा सात जुलाई से दस जुलाई तक बंद रखी जाएगी। उड़नखटोला (रोपवे) संचालित क रने वाली कंपनी उषा ब्रेको लिमिटेड ने इन दोनों रोप-वे सेवाओं को निर्धारित तिथियों में अस्थायी रूप से बंद रखने की घोषणा की है।
कंपनी के अनुसार अर्धवार्षिक तकनीकी रखरखाव कार्य के चलते रोप-वे सेवाएं कुछ दिन बाधित रहेंगी। इसकी पुष्टि उषा ब्रेको लिमिटेड के महाप्रबंधक मनोज डोभाल ने की है। उन्होंने बताया कि निर्वाध रूप से सेवा जारी रहे इसके लिए कांवड़ यात्रा शुरू होने से पहले ही इसका प्रबंधन सही और सुचारू किया जा रहा है। उन्होंंने बताया कि रोप-वे सेवा में केवल बदलने से लेकर अन्य संयंत्रों की पूरी मरम्मत और नवीनीकरण किया जाएगा। इसमें जिन यात्रियों को असुविधा होगी उसके लिए खेद प्रगट किया गया है। उनका कहना था कि विशेषज्ञों की टीम निर्धारित समय पर पहुंचेगी और पूर्ण परीक्षण के बाद ही सेवा की शुरुआत की जाएगी।