उत्तराखंडबड़ी खबरमनोरंजनयूथ कार्नरराजनीतिशिक्षा

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 3,382 नामांकन निरस्त, चुनाव मैदान में 58,814 प्रत्याशी, 1,313 नाम वापस

Listen to this article

देहरादून, 10 जुलाई। उत्तराखंड के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 3,382 नामांकन निरस्त हो गए हैं। पहले दिन 1,313 नामांकन वापस होने के बाद अब 58,814 प्रत्याशी मैदान में बचे हैं। राज्य निर्वाचन आयोग ने अंतिम नामांकन सूची के आंकड़े जारी करते हुए बताया कि शुक्रवार को नाम वापसी के बाद उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी।

आयोग के सचिव राहुल कुमार गोयल ने बताया कि जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 37 नामांकन, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 317, प्रधान के 297 और सदस्य ग्राम पंचायत के 2,731 नामांकन जांच के उपरांत निरस्त कर दिए गए।

अब शनिवार को दोपहर तीन बजे तक नाम वापसी का मौका दिया जाएगा। नाम वापसी के बाद निर्विरोध निर्वाचित होने वाले उम्मीदवारों और चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। इसके बाद पहले चरण के चुनाव के लिए 14 जुलाई को चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे, जिनका चुनाव 24 जुलाई को होगा।

प्रत्याशियों की ये है स्थिति
सदस्य, जिला पंचायत के लिए कुल नामांकन 1,885 हुए, जिनमें से 37 नामांकन निरस्त कर दिये गये, जबकि 1,848 वैध पाये गये और 164 ने नाम वापस ले लिया, इसी तरह सदस्य, क्षेत्र पंचायत के लिए 11,430 नामांकन में 317 निरस्त, 11,113 वैध और 697 ने नाम वापस लिया, जबकि प्रधान, ग्राम पंचायत पद के लिए कुल 21,876 ने नामांकन किया, जिनमें से 2,731 निरस्त और 25,587 नामांक वैध पाये गये, जबकि 386 ने अपना नाम वापस ले लिया और सदस्य, ग्राम पंचायत के लिए 28,318 ने पर्चा भरा, जिनमें से 2,731 निरस्त कर दिये गये और 25,587 नामांकन वैध और 66 ने नाम वापस लिय। इस प्रकार कुल 63,509 लोगों ने नामांकन किया, जिनमें से 3,382 नामांकन पत्र निरस्त और 60,127 नामांकन वैध पाये गये, जबकि कुल 1,313 सदस्यों ने नाम वापस ले लिया।

दो करोड़ से ऊपर शराब, नकदी, गहने पकड़े
पंचायत चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने 3,45,985 रुपये कीमत की 859.93 लीटर और आबकारी ने 2,95,409 रुपये कीमत की 582.20 लीटर शराब जब्त की। पुलिस ने करीब 19,53,600 रुपये कीमत की 3.29 किलो मादक पदार्थ जब्त किया। पुलिस ने 25,10,000 रुपये कीमत की 0.3915 किलो कीमती धातु और 4,22,100 रुपये नकदी बरामद की है। अब तक 2,01,51,924 रुपये की नकदी, शराब, मादक पदार्थ बरामद किए जा चुके हैं।देश विदेश की ताजा खबरों के लिए देखते रहिये https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button