
मुंबई, 10 जुलाई। नेचुरल स्टार नानी की फिल्म द पैराडाइज़ का फर्स्ट लुक सामने आने के बाद से ही इंटरनेट पर खूब चर्चा हो रही है. दशहरा जैसी सुपरहिट फिल्म देने के बाद, डायरेक्टर श्रीकांत ओडेला की ये अगली पेशकश है, जिसे लेकर लोगों में ज़बरदस्त उत्साह है. ‘रॉ स्टेटमेंट’ वाली झलक आने के बाद फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट और बढ़ गई है. अब मेकर्स ने एक और शानदार कलाकार राघव जुयाल को फिल्म से जोड़ा है और उनके जन्मदिन पर एक दमदार बीटीएस वीडियो शेयर कर उन्हें विश किया है. इस वीडियो में श्रीकांत ओडेला बता रहे हैं कि उन्होंने राघव के किरदार को कैसे तैयार किया है और उनके लुक को किस तरह से डिजाइन किया गया है.
राघव जुयाल वाकई एक कमाल के कलाकार हैं जिनकी ऑन-स्क्रीन मौजूदगी बेहद अलग और प्रभावशाली है. ‘किल’ और ‘ग्यारह ग्यारह’ जैसी फिल्मों में दमदार अभिनय करने के बाद अब वह नेचुरल स्टार नानी के साथ फिल्म ‘द पैराडाइज़’ में एक और यादगार भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं.
राघव जुयाल इन दिनों वाकई शानदार दौर में हैं और उनकी अगली बड़ी फिल्म ‘द पैराडाइज़’ 26 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है. फिल्म के मेकर अभी एक हॉलीवुड स्टूडियो से बातचीत कर रहे हैं, और बहुत जल्द इसको लेकर नई जानकारी भी सामने लाई जाएगी. देश विदेश की ताजा खबरों के लिए देखते रहिये https://sarthakpahal.com/
आठ भाषाओं में बन रही है फिल्म ‘द पैराडाइज’
‘द पैराडाइज’ फिल्म आठ भाषाओं तेलुगू, हिंदी, तमिल, कन्नड़, मलयालम, बांग्ला, इंग्लिश और स्पैनिश में रिलीज होने वाली है. ये फिल्म दर्शकों को ऐसा कुछ दिखाने वाली है जिसकी किसी ने उम्मीद नहीं की थी. कहानी, लुक और स्केल सब कुछ बड़ा और अलग होगा। ये एक पैन-वर्ल्ड रिलीज होगी, और इसके ज़रिए भारतीय सिनेमा को दुनिया भर में नई पहचान मिलेगी.