
केएस रावत। जिले में पंचायत चुनाव में 1166 ग्राम पंचायतों में 4 लाख 36 हजार 900 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। 15 ब्लाक वाले पौड़ी जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। जिले का जिला निर्वाचन विभाग पंचायत भी इसी तैयारी में जुटा है। यहां ग्राम प्रधान के लिए 1166 व ग्राम पंचायत सदस्य के 8188 पद रिक्त हैं। जबकि क्षेत्र पंचायत सदस्य के 370 व जिला पंचायत सदस्य के 38 पद सृजित हैं। इन विकास खंडों में ब्लाक प्रमुख के 15 और जिला पंचायत अध्यक्ष के एक पद पर अप्रत्यक्ष रुप में चुनाव होता है। जनपद पौड़ी की 1166 ग्राम पंचायतों में 4 लाख 36 हजार 900 मतदाता हैं।
सबसे ज्यादा मतदाता थलीसैंण और सबसे कम खिर्सू ब्लाक में
इनमें 4 लाख 31 हजार 858 मतदाताओं में 2,08,909 महिला और 2,23,306 पुरुष मतदाता हैं। जनपद में कुल 4 लाख 36 हजार 900 मतदाताओं में सबसे ज्यादा विकास खंड थलीसैंण में 48,582 मतदाता हैं। इसके बाद यमकेश्वर ब्लाक में 37,565, नैनीडांडा में 34,652, द्वारीखाल में 33,211, पाबौ में 31,815, बीरोंखाल में 29,554, रिखणीखा में 29,438, कल्जीखाल में 28,618, एकेश्वर में 26,278, पौड़ी में 25,154, कोट में 24,192, दुगड्डा में 23,622, जयहरीखाल में 23191, पोखड़ा में 20,881 और खिर्सू में 20147 मतदाता हैं।
2019 से 25 के बीच 9 फीसदी बढ़ोतरी हुई मतदाताओं में
जनपद पौड़ी में वर्ष 2019 में 4 लाख 636 मतदाता थे। जो वर्ष 2025 में बढ़कर 4 लाख 36 हजार 900 हो गए हैं। यह बढ़ोत्तरी मात्र 9 फीसदी है। जिला निर्वाचन विभाग पंचायत पौड़ी के अपफसरों का मानना है कि जनपद पौड़ी में पलायन बढ़ने और निकायों के गठन के चलते मतदाताओं की संख्या में अपेक्षित बढ़ोतरी दर्ज नहीं हुई है।
आठ साल में घटी आठ ग्राम पंचायतें
पौड़ी जिले में वर्ष 2018-19 में 1174 ग्राम पंचायतें थी। 2018 में नगर पालिका श्रीनगर के विस्तार से ग्राम पंचायत श्रीकोट, उफल्डा व वैद्यगांव उसमें शामिल हो गए थे। वर्ष 2021 में नगर पंचायत थलीसैंण का गठन हुआ, उसमें ग्राम पंचायत कैन्यूर शामिल हुई। साथ ही 2021 में ही नगर पालिका श्रीनगर का नगर निगम के रुप में गठन होने पर ग्राम पंचायत कलियासौड, स्वीत, फरासू, डुंगरीपंथ शामिल किए गए थे। देश विदेश की ताजा खबरों के लिए देखते रहिये https://sarthakpahal.com/
जनपद पौड़ी की 1166 ग्राम पंचायतों में 4 लाख 36 हजार 900 मतदाता हैं। वर्ष 2019 में यहां मतदाताओं की संख्या 4 लाख 636 के सापेक्ष जिले में 36,264 मतदाता बढ़े हैं, जो केवल 9 पफीसदी बढ़ोतरी है। इससे पहले देखा गया है कि यह बढ़ोतरी 20 से 25 फीसदी होती थी। जिले में बढ़ते पलायन और निकायों के गठन से मतदाताओं में अपेक्षित इजापफा नहीं हुआ है। जबकि विभाग ने घर-घर पंजीकरण एवं जन जागरूकता अभियान सहित विभिन्न आयोजनों के माध्यम से सजगता बढ़ाने की दिशा में बेहतर कार्य किया है।
ललित मोहन गोदियाल, सहायक जिला निर्वाचन अध्किारी पौड़ी