देश-विदेशमनोरंजनयूथ कार्नरशिक्षा

एयर फोर्स में अग्निवीर भर्ती के लिए 11 जुलाई से खुल गया फॉर्म लिंक, 31 जुलाई है लास्ट डेट

Listen to this article

नई दिल्ली, 11 जुलाई। देशसेवा करने का जुनून आपके भीतर भी है, तो आप अग्निवीर वायु भर्ती में शामिल हो सकते हैं। जी हां… एयर फोर्स ने अग्निवीर वायु के पदों पर आवेदन शुरू किए हैं। इस भर्ती का नोटिफिकेशन पहले ही जारी हो गया था। 11 जुलाई से एयरफोर्स की आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर आवेदन का लिंक भी खुल गया है।

एयर फोर्स की इस भर्ती में अभ्यर्थी अंतिम तिथि 31 जुलाई तक अप्लाई कर सकते हैं। एयरफोर्स में अग्निवीर कैसे बनते हैं? अग्निवीर बनने के लिए क्या योग्यता चाहिए? सबकुछ जान लें…

योग्यता-अग्निवीर वायु बनने के लिए 12वीं पास फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं। साइंस स्ट्रीम से फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों की 12वीं मैथ्स/फिजिक्स/इंग्लिश सब्जेक्ट के साथ 50 प्रतिशत अंकों के साथ होनी चाहिए। पॉलीटेक्निक अभ्यर्थी जिन्होंने इंजीनियरिंग में मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स/ऑटोमोबाइल/कंप्यूटर साइंस/इंस्ट्रूमेंटेशन टेक्नोलॉजी/इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी डिप्लोमा कोर्स वाले उम्मीदवारो भी आवेदन के योग्य हैं। आर्ट्स से 12वीं वाले भी अग्निवीर बन सकते हैं।

शैक्षिक योग्यता के अलावा अभ्यर्थियों की आयु न्यूनतम 17.5 वर्ष कम और 21 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। जन्मतिथि के हिसाब के बताएं तो 2 जुलाई 2005 से 02 जनवरी 2009 तक डेट ऑफ बर्थ के अभ्यर्थी योग्य हैं। इसके अलावा पुरुष और महिला उम्मीदवारों की हाइट 152 सेमी होनी चाहिए। अगर आप ये सभी योग्यता रखते हैं, तो आप इस भर्ती में फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन के बाद आपको लिखित परीक्षा देनी होगी। जो संभावित तौर पर सितंबर में ली जा सकती है।

कैसे फॉर्म भरें?
अग्निवीर वायु भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी नीचे स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस देख सकते हैं।
सबसे पहले इंडियन एयरफोर्स की आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाएं।
होमपेज पर कैंडिडेट्स लॉगइन या अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें।
अगर आप नए उम्मीदवार हैं, तो न्यू रजिस्ट्रेशन क्लिक करके नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर आदि भरकर पंजाकरण की प्रक्रिया पूरी करें।
रजिस्ट्रेशन के बाद लॉगिन करें और Fill Application Form टैब पर क्लिक करें।
अब अपनी पर्सनल जानकारी, शैक्षणिक योग्यता और अन्य विवरण बिल्कुल सही-सही भरें।
आगे पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर और आवश्यक डॉक्यूमेंट्स स्कैन करके अपलोड करें।
आवेदन शुल्क (अगर लागू हो) तो ऑनलाइन जमा करें।
सारी जानकारी अच्छे से जांच लें और फाइनल सब्मिट पर क्लिक कर दें।
आवेदन सफल होने के बाद एक प्रिंटआउट जरूर निकाल लें या PDF भविष्य के लिए सेव कर लें।देश विदेश की ताजा खबरों के लिए देखते रहिये https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button