उत्तराखंडक्राइमबड़ी खबरवीडियोशिक्षासामाजिकस्वास्थ्य

टिहरी के घनसाली में स्कूल से घर लौट रहे दो बच्चों की पेड़ गिरने से मौत, video

Listen to this article

घनसाली, 12 जुलाई। शनिवार को टिहरी के पिलखी क्षेत्र में तेज तूफान के कारण पेड़ गिरने से स्कूल से घर लौट रहे दो छात्रों की दबकर मौत हो गयी। घटना उस समय हुई, जब दोनों छात्र जीआईसी घुमेटीधार से घर आ रहे थे। तभी जड़ से उखड़ा एक पेड़ उनके ऊपर आ गिरा। दोनों बच्चे उसके नीचे दब गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। आगे पीछे चल रहे अन्य बच्चों ने भागकर जान बचाई। एसडीआरएफ ने बुरी तरह फंसे शवों को किसी तरह बाहर निकाला। घटना के बाद गांव में मातम छाया हुआ है।

शनिवार को भिलंगना ब्लाक के पिलखी में हुए इस दर्दनाक घटना में नैल गांव के दो बच्चों की मौत हो गयी। एसडीआरएफ और पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आपदा का शिकार छात्र और छात्रा जिनकी पहचान आरव बिष्ट (16) पुत्र दरमियान सिंह निवासी ग्राम नैल, पिलखी और मानसी (14) पुत्री ईश्वर सिंह निवासी ग्राम नैल, पिलखी के रूप में की गई। दोनों बच्चे दोपहर ढाई बजे के करीब स्कूल से छुट्टी होने के बाद पैदल घर लौट रहे थे। तेज बारिश में जब तक वह अपने घर से 200 मीटर दूर पहुंचे, एक चीड़ का भारी पेड़ उनके ऊपर गिर पड़ा, जिसमें दबकर दोनों बच्चों की मौत हो गयी। अन्य बच्चों ने भागकर जान बचाई और घर में सूचना दी।

घटना में जीआईसी आरव जीआईसी घुमेटीधार में कक्षा 10वीं का छात्रा था, जबकि मानसी 9वीं कक्षा में पढ़ रही थी। इस हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में मातम की स्थिति है। थानाध्यक्ष संजीप थपलियाल ने बताया कि शवों की खराब हालत देख ग्रामीणों की मांग पर पोस्टमार्टम मौके पर ही कराया गया। पंचनामा भरकर शव परिजनों को सौंप दिये गये। आरव के पिता देहरादून होटल में और मानसी के पिता गुजरात में नौकरी करते हैं। मौके पर पहुंचे विधायक शक्तिलाल शाह ने बताया कि सीएम धामी ने मृतक परिजनों को दो-दो लाख रुपये की सहायता राशि देने की मांग पर स्वीकृति दे दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button