10वीं पास युवाओं के लिए रेलवे में भर्ती होने का मौका, 11 अगस्त तक करें आवेदन

नई दिल्ली, 15 जुलाई। 10वीं पास युवाओं के लिए इंडियन रेलवे में करियर बनाने का शानदार मौका है। इंडियन रेलवे के इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) ने कुल 1010 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। रेलवे ICF अप्रेंटिस भर्ती की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ICF की आधिकारिक वेबसाइट pb.icf.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
रेलवे ICF अप्रेंटिस भर्ती 2025 की आवेदन प्रक्रिया 12 जुलाई से शुरू हो चुकी, जो 11 अगस्त 2025 तक चलेगी। इस भर्ती अभियान में कारपेंटर, इलेक्ट्रीशियन, फिटर, मशीनिस्ट, पेंटर, वेल्डर और मेडिकल लैब टेक्नीशियन (MLT) पदों को भरा जाएगा।
कौन कर सकता है आवेदन?
फ्रेशर्स पोस्ट के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक (कक्षा 10वीं) और साइंस स्ट्रीम के साथ 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। पूर्व-ITI पोस्ट के लिए संबंधित ट्रेड में ITI सर्टिफिकेट प्राप्त उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा- फ्रेशर्स: युवाओं की उम्र 11 अगस्त 2025 तक कम से कम 15 वर्ष और 22 वर्ष से अधिक न हो।
पूर्व-ITI: कम से कम उम्र 15 वर्ष से 24 वर्ष तक ही होनी चाहिए।
हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा छूट दी जाएगी। पोस्ट वाइज शैक्षणिक योग्यता नीचे दिए गए नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं।
एप्लीकेशन फीस
आवेदन करते समय उम्मीदवारों को 100 रुपये प्रोसेसिंग फीस ऑनलाइन जमा करनी होगी। आरक्षित वर्ग जैसे एससी / एसटी / पीडब्ल्यूबीडी / महिला उम्मीदवारों के लिए छूट है।
कैसे अप्लाई करें?
सबसे पहले pb.icf.gov.in पर जाएं और रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
नाम, ईमेल और संपर्क जानकारी जैसे बेसिक डिटेल्स दर्ज करके अकाउंट बनाएं।
जनरेट हुए क्रेडेंशियल्स की मदद से लॉग इन करें।
अब शैक्षणिक योग्यता की डिटेल्स के साथ एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
मांगे गए जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
ऑनलाइन फीस जमा करें और सबमिट पर क्लिक करें।
आपका फॉर्म जमा हो जाएगा, आगे के लिए कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करके उसका प्रिंटआउट ले लें।
स्टाइपेंड
अप्रेंटिस पद पर चयनित उम्मीदवारों ट्रेनिंग के दौरान स्टाइपेंड भी दिया जाएगा। फ्रेशर्स के लिए 10वीं पास उम्मीदवारों को 6000 रुपये महीना मिलेगा, जबकि 12वीं पास और ITI सर्टिफिकेट्स प्राप्त उम्मीदवारों को 7000 रुपय महीना स्टाइपेंड मिलेगा। एक साल के बाद स्टाइपेंड में 10% की बढ़ोतरी होगी।
चयन प्रक्रिया
ICF के अप्रेंटिस पदों के लिए चयन योग्यता के आधार पर होगा, जो कक्षा 10 में प्राप्त अंकों के आधार पर निर्धारित किया जाएगा। COVID-19 महामारी के दौरान कक्षा 10 पास करने वाले उम्मीदवारों के लिए, स्कूल के प्रिंसिपल के सिग्नेचर वाली कक्षा 9 की मार्कशीट या कक्षा 10 की अर्धवार्षिक मार्कशीट का प्रमाण, मेरिट सूची तैयार करने के लिए उपयोग किया जाएगा। अगर दो उम्मीदवारों के अंक समान हैं, तो अधिक उम्र वाले उम्मीदवार को वरीयता दी जाएगी। यदि दोनों उम्मीदवारों की जन्मतिथि समान है, तो उस उम्मीदवार को प्राथमिकता दी जाएगी जिसने कक्षा 10 की परीक्षा पहले पास की हो।
ICF अप्रेंटिस भर्ती 2025 नोटिफिकेशन https://pb.icf.gov.in/act2025/Act_App_2025_Notification.pdf