उत्तराखंडदेश-विदेशमनोरंजनयूथ कार्नरराजनीतिशिक्षासामाजिक

रुद्रपुर इन्वेस्टर समिट का अमित शाह ने किया शुभारंभ, कई विकास योजनाओं की दी सौगात

Listen to this article

रुद्रपुर: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का रुद्रपुर पहुंचने पर सीएम धामी ने उनका स्वागत किया. इसके साथ ही बीजेपी के दिग्गज नेता भी अमित शाह के स्वागत के लिए मौजूद रहे. रुद्रपुर में अमित शाह इन्वेस्टर समिट ग्राउंडिंग सेरेमनी का शुभारंभ किया. इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री अमित शाह कई विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया.

रुद्रपुर इन्वेस्टर समिट ग्राउंडिंग सेरेमनी में कई योजनाओं का शिलान्यास किया. इसमें 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार में टाइप द्वितीय के 42.66 करोड़ की लागत से बनने वाले 108 आवासों का शिलान्यास किया. 31वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर में टाइप द्वितीय 47.79 करोड़ की लागत से बनने आवासों का शिलान्यास किया. पुलिस विभाग के 14.90 करोड़ की लागत से बनने वाले विभिन्न अनावाशिय एवं 35.66 करोड़ की लागत से बनने वाले आवासीय भवनों का शिलान्यास किया. नए कानून के क्रियान्वयन के लिए 18.56 करोड़ की लागत से बनने वाला वीसी कक्षों का भी शिलान्यास किया. इसके अलावा अगर लोकार्पण की बात करें तो पुलिस विभाग के 26.52 करोड़ से बने अनावासिय एवं 10.85 करोड़ से बने आवासीय भवनों का लोकार्पण किया.

रुद्रपुर में गांधी पार्क के सौंदर्यकरण और विकास कार्य के लिए 5.55 करोड़ का शिलान्यास भी किया गय़ा. आंतरिक मार्ग के लिए 8.13 करोड़ का शिलान्यास किया गया. नैनीताल के मेट्रोपोल होटल परिसर में सर्फेस पार्किंग निर्माण के लिए 42.77 करोड़ शिलान्यास हुआ. चंपावत में मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत मल्टीलेवल कार पार्किंग एवं कॉम्प्लेक्स के लिए 9.99 करोड़ का शिलान्यास किया गया. 34.49 करोड़ की लागत से बने जिला कारागार पिथौरागढ़ का लोकार्पण किया. चंपावत में 18 करोड़ की लागत से बने राजकीय polytechnic भवन एवं 16 करोड़ की लागत से बने राजकीय पॉलीटेक्निक टनकपुर का लोकार्पण किया गया.

महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग से SASCI के अंतर्गत कामकाजी महिलाओं के लिए 126 करो कि लगत से छात्रा आवास निर्माण का शिलान्यास किया गया. उच्च शिक्षा विभाग के लिए केंद्र पोषित योजना पीएम उषा के अंतर्गत कुमाऊं विश्विद्यालय नैनीताल में विभिन्न विभागों के मरम्मत, उच्चि करण, आधुनिकरण आदि निर्माण के लिए 45.68 करोड़ के कार्यों का शिलान्यास किया गया.

शहरी विकास विभाग के अंतर्गत टनकपुर में पेयजल आपूर्ति के विकास कार्य के लिए 171.54 करोड़ , हल्द्वानी में प्रशासनिक भवन व बस टर्मिनल विकास कार्य के लिए 378.35 करोड़ के कार्यों का शिलान्यास हुआ. आयुष विभाग के अंतर्गत केंद्र पोषित योजना के अंतर्गत राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के निर्माण कार्य के लिए 71.57 करोड़ के कार्यों का शिलान्यास किया. इस प्रकार कुल 20 कार्यों के लिए 1236.98 करोड़ रुपए के कार्यों का शिलान्यास किया गया. साथ ही 105.86 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण किया गया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button