उत्तराखंडदेश-विदेशमनोरंजनयूथ कार्नर

मंच पर बिखरा बॉलीवुड का जादू: मिस उत्तराखंड 2025 के सब-कॉन्टेस्ट में दमदार एक्टिंग

Listen to this article

देहरादून, 21 जुलाई। बॉलीवुड की झलक, अभिनय की चमक और आत्मविश्वास की दमक—इन सबका खूबसूरत संगम देखने को मिला मिस उत्तराखंड 2025 के सब-कॉन्टेस्ट “मिस बॉलीवुड” में, जिसका आयोजन सिनमिट कम्युनिकेशंस द्वारा डीबीएस ग्लोबल यूनिवर्सिटी, सेलाकुई में सोमवार को किया गया। इस खास मौके पर उत्तराखंड के कोने-कोने से आई प्रतिभागी युवतियों ने अपने अभिनय कौशल से न केवल दर्शकों का मन मोहा, बल्कि निर्णायकों को भी तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।

प्रतिभागियों ने अलग-अलग किरदारों को मंच पर जीवंत कर दिखाया कि अभिनय केवल संवाद नहीं, बल्कि आत्मा से जुड़ा एक गहन अनुभव है। अभिनय के साथ-साथ उन्होंने अपनी पर्सनालिटी, आत्मविश्वास और मंच संचालन की भी शानदार प्रस्तुति दी। इस कार्यक्रम में देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश, उत्तरकाशी, नैनीताल, रुद्रपुर, पिथौरागढ़, चमोली, बागेश्वर और खटीमा जैसी जगहों से प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिससे यह आयोजन राज्यस्तरीय सांस्कृतिक समरसता का प्रतीक बन गया।

इस दौरान सिनमिट कम्युनिकेशंस के निदेशक दलीप सिंधी ने बताया कि इस वर्ष की मिस उत्तराखंड प्रतियोगिता कई मायनों में ऐतिहासिक होने जा रही है। पहली बार मिस उत्तराखंड की विजेता को सीधे फेमिना मिस इंडिया उत्तराखंड में एंट्री मिलेगी। साथ ही, इस बार मिस एशियाटिक इंडिया के साथ हुआ विशेष टाई-अप भी प्रतियोगिता की गरिमा को नई ऊंचाइयों तक ले जा रहा है। यानी, मिस उत्तराखंड की विजेता सीधे मिस एशियाटिक इंडिया पीजेंट के लिए क्वालिफाई करेगी।

23 जुलाई को हयात सेंट्रिक में होगा ग्रैंड फिनाले
श्री सिंधी ने यह भी जानकारी दी कि मिस उत्तराखंड 2025 का ग्रैंड फिनाले 23 जुलाई को हयात सेंट्रिक में आयोजित किया जाएगा। आयोजन को भव्यता देने के लिए ड्रेस रिहर्सल, ग्रूमिंग सेशन्स, कोरियोग्राफी और जूरी चयन की तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं।

इस मौके पर सिनमिट कम्युनिकेशंस के निदेशक राजीव मित्तल ने कहा, “यह हमारे लिए गर्व की बात है कि हमारी मंच से चुनी गई प्रतिभागी अब सीधे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने सपनों को आकार दे सकेंगी। यह उत्तराखंड की बेटियों के लिए सुनहरा अवसर है।”

निर्णायक मंडल में रही खास हस्तियां
कार्यक्रम में निर्णायक मंडल की भूमिका में क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट डॉ. नयनी जसोला, डीबीएस ग्लोबल यूनिवर्सिटी के प्रो. वाइस चांसलर डॉ. राजीव भारद्वाज, और दून बिजनेस स्कूल के डायरेक्टर डॉ. सुरेश अय्यर उपस्थित रहे। सभी जजों ने प्रतिभागियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि राज्य की युवतियों में असीम संभावनाएं हैं और ऐसे मंच उन्हें निखारने में अहम भूमिका निभाते हैं। इस आयोजन को सफल बनाने में डीबीएस ग्लोबल यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष मोहित अग्रवाल, कोरियोग्राफर जैज पुष्कर सोनी, कोर्डिनेटर हिमानी रावत और न्यू एरा स्टूडियो से राज कौशिक का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button