BSF कांस्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती 25 जुलाई से आवेदन, आखिरी तारीख 23 अगस्त

नई दिल्ली, 25 जुलाई। सीमा सुरक्षा बल (BSF) में भर्ती होना चाहते हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। बीएसएफ में कांस्टेबल ट्रेड्समैन सरकारी नौकरी की भर्तियां आ गई हैं। 3500 से अधिक पदों पर कांस्टेबल ट्रेडसमैन वैकेंसी का नोटिफिकेशन जारी हो गया है। 25 जुलाई से बीएसएफ की इस नई भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। अभ्यर्थी बीएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर इस वैकेंसी में अप्लाई कर सकते हैं। आखिरी तारीख 23 अगस्त 2025 तय की गई है। यहां बीएसएफ ट्रेड्समैन की योग्यता के साथ आप फॉर्म भरने का स्टेप बाय स्टेप तरीका भी देख सकते हैं।
वैकेंसी की डिटेल्स- बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) की यह नई वैकेंसी ट्रेडसमैन कांस्टेबल नाई, टेलर, प्लंबर, पेंटर, इलेक्ट्रीशियन, कुक, स्वीपर, वाशरमैन, समेत अन्य ट्रेड्स में निकली हैं।
पुरुष 3406, महिला 182, कुल3588
बीएसएफ की इस भर्ती में फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों का मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए। साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट होना भी जरूरी है। कांस्टेबल कोबलर, टेलर, वाशरमैन, बार्बर, स्वीपर, खोजी आदि पदों पर गवर्नमेंट जॉब के लिए उम्मीदवारों को भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित ट्रेड टेस्ट भी पास करना होगा। शैक्षिक योग्यता संबंधित विस्तृत जानकारी आप भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से भी देख सकते हैं।
एज लिमिट- 18-25 वर्ष। ऊपरी उम्र में आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट भी मिलेगी।
हाइट- पुरुष अभ्यर्थियों की हाइट 165 सेमी और सीना 75 सेमी से 80 सेमी तक होना चाहिए। वहीं महिलाओं की लंबाई 155 सेमी मांगी गई है। हालांकि हाइट में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया- PST/PET, लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, ट्रेड टेस्ट, मेडिकल टेस्ट आदि चरणों के जरिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। लिखित परीक्षा में क्या आएगा- जनरल अवेयरनेस/जनरल नॉलेज, मैथ्स,हिंदी/इंग्लिश, एनालिटिकल एप्टीट्यूट से 25-25 सवाल आएंगे।
सैलरी- बीएसएफ में कांस्टेबल ट्रेड्समैन के पद पर चयनित अभ्यर्थियों को मैट्रिक्स लेवल-3 के मुताबिक 21,700-69,100/- रुपय तक प्रति माह तक सैलरी मिलेगी। इसके अलावा अन्य तरह के वेतन भत्ते और सुविधाएं भी मिलेंगी।
आवेदन शुल्क- सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों को 150 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं एससी/एसटी/महिला अभ्यर्थियों के लिए कोई शुल्क नहीं है।
कारपेंटर, प्लंबर, पेंटर, इलेक्ट्रीशियन पंप ऑपरेटर, अपहोल्स्टर, कुक, वाटर कैरियर, वेटर के लिए ट्रेड टेस्ट नहीं लिया जाएगा।
नोटिफिकेशन लिंक-https://rectt.bsf.gov.in/static/bsf/pdf/08306a4a-65f0-11f0-9075-0ac9bff458eb.pdf?rel=2025072501
फॉर्म भरने का लिंक- https://rectt.bsf.gov.in/registration/basic-details?guid=08306a4a-65f0-11f0-9075-0ac9bff458eb
सबसे पहले अभ्यर्थियों को बीएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in. पर जाना होगा। आवेदन ऑनलाइन सब्मिट होंगे। अन्य किसी भी माध्यम से फॉर्म नहीं लिए जाएंगे।
फॉर्म तीन चरणों में भरा जाएगा। OTR (वन टाइम रजिस्ट्रेशन), फीलिंग फॉर्म और एप्लीकेशन फीस का भुगतान।
पहला स्टेप शुरू करने के लिए आपको One Time Registration पर क्लिक करके अपने नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी आदि की जानकारी भरनी होगी।
आपकी रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड की डिटेल्स मोबाइल नंबर ईमेल आईडी पर मिलेगा। इसका इस्तेमाल करके साइट पर लॉगइन करें।
अब स्टेप -2 में APPLY HERE के लिंक पर क्लिक करें।
सभी इंस्ट्रक्शन पढ़ने के बाद आगे बढ़ें। मांगी गई डिटेल्स भरें। फोटो, सिग्नेचर, कैटेगिरी, अंगूठे के छाप सही साइज में अपलोड करें।
फोटोग्राफ 30-100KB, सिग्नेचर 20-50KB, क्वालिफिकेशन डॉक्यूमेंट 30-100KB, अंगूठे के छाप 50 KB से ज्यादा नहीं होने चाहिए। फॉर्मेट jpg.jpeg.png होना चाहिए।
भरी हुई सभी डिटेल्स ध्यान से चेक करें। अब स्टेप 3 में अपने आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म का फाइनल प्रिंट आउट निकाल लें।देश विदेश की ताजा खबरों के लिए देखते रहिये https://sarthakpahal.com/
भरे हुए फॉर्म को आपको भविष्य के लिए अपने पास सुरक्षित रखना है। प्रिंट आउट बीएसएफ को भेजने की जरूरत नहीं है। इस भर्ती से जुड़ी अन्य किसी भी जानकारी के लिए आप बीएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।