उत्तरप्रदेशउत्तराखंडमनोरंजनयूथ कार्नरशिक्षासामाजिक

यूपी के इतिहास में सबसे लंबे कार्यकाल वाले सीएम बने योगी, जीबी पंत का रिकॉर्ड तोड़ा

Listen to this article

लखनऊ, 28 जुलाई। योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के इतिहास में लगातार सबसे लंबे कार्यकाल तक मुख्यमंत्री पद पर रहने वाले नेता बन गए हैं। सोमवार को जारी एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

योगी की अपराध पर लगाम कसने में अहम भूमिका
बयान के मुताबिक, आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री पंडित गोविंद बल्लभ पंत का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जो मुख्यमंत्री पद पर 8 वर्ष और 127 दिन तक आसीन रहे थे। इसके मुकाबले, आदित्यनाथ अब तक 8 वर्ष, 4 माह और 10 दिन का कार्यकाल पूरा कर चुके हैं। इसमें कहा गया है कि मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने अपराध पर लगाम कसने और राज्य को ‘नए उत्तर प्रदेश’ में बदलने की दिशा में काम किया है।

बयान में आदित्यनाथ सरकार की गत 8 सालों की योजनाओं को गिनाते हुए बताया गया है कि इस अवधि में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने प्रदेश को बुनियादी ढांचे, निवेश और रोजगार के क्षेत्र में नए आयाम दिए हैं। इसमें कहा गया है कि गोरखपुर में एम्स की स्थापना हो, पूर्वांचल-एक्सप्रेसवे, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे या फिल्म सिटी जैसे कई बड़ी परियोजनाएं इसके उदाहरण हैं।
बयान में दावा किया गया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना, मुफ्त राशन वितरण, उज्ज्वला योजना, कन्या सुमंगला और मिशन शक्ति जैसी योजनाओं के माध्यम से राज्य के करोड़ों लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button