उत्तराखंडबड़ी खबरमनोरंजनयूथ कार्नरशिक्षा

स्मृति रावत ने जीता मिस उत्तराखंड का ताज, वैष्णवी और आंचल रही रनरअप

Listen to this article

देहरादून, 29 जुलाई। हर साल की तरह इस बार भी राजधानी देहरादून में मिस उत्तराखंड 2025 का आयोजन किया गया, जिसके ग्रैंड फिनाले में 39 फाइनलिस्ट ने भाग लिया. स्मृति रावत ने इस बार मिस उत्तराखंड 2025 का खिताब अपने नाम किया है. वैष्णवी लोहानी और आंचल फर्स्वाण सेकंड रनरअप रही.

राजधानी देहरादून में मिस उत्तराखंड-2025 का भव्य आयोजन किया गया. इस साल स्मृति रावत के सिर मिस उत्तराखंड-2025 का ताज सजा है. आयोजित कार्यक्रम में युवाओं में मॉडलिंग का क्रेज देखने को मिला. मिस उत्तराखंड 2025 का आयोजन इस बार देहरादून के राजपुर रोड स्थित होटल में किया गया. वहीं बुधवार को हुए मिस उत्तराखंड-2025 के ग्रैंड फिनाले में उत्तराखंड के कोने-कोने से आई 39 प्रतिभागियों ने सौंदर्य, हुनर और कॉन्फिडेंस की शानदार परफॉर्मेंस दी.

मिस उत्तराखंड के ग्रैंड फिनाले में तीन राउंड में प्रतिभागियों ने डिजाइनर ड्रेस का जलवा रैंप पर बिखेरा और जजों के कठिन सवालों का बेबाकी से जवाब दिया. वहीं स्मृति इस कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद मिस उत्तराखंड 2025 का क्राउन अपने नाम करने में सफल रही, जबकि फर्स्ट रनरअप वैष्णवी लोहानी और आंचल फर्स्वाण सेकंड रनरअप. प्रिंसिया चुफाल थर्ड रनरअप और अंबिका रावत फोर्थ रनरअप रही. ड्रेसेस को साई फैशन डिजाइन एकेडमी की छात्राओं ने डिजाइन किया था.

इवेंट डायरेक्टर दलीप सिंधी ने कहा कि इस बार प्रतियोगिता का सीधा टाईअप “मिस एशियाटिक इंडिया’ से हुआ है. जिससे विजेताओं को राष्ट्रीय मंच पर जाने का सुनहरा अवसर मिलेगा. सह-निर्देशक राजीव मित्तल ने बताया कि विजेता को ‘फेमिना मिस इंडिया उत्तराखंड’ में डायरेक्ट एंट्री दी जाएगी. मुख्य अतिथि के रूप में डीबीएस ग्लोबल यूनिवर्सिटी की वाइस प्रेसिडेंट डॉ. अंजुम अग्रवाल मौजूद रही. उन्होंने कहा कि ऐसे मंच युवाओं को आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने का अवसर देते हैं.

ज्यूरी पैनल में एनी सिंह, प्रियंका कंडवाल, मानस लाल, रुचि प्रधान दत्ता, चांदनी देवगुन, नमिता ममगाईं, कनक भारत पराशर और शिवांगी शर्मा जैसी जानी-मानी हस्तियों ने भूमिका निभाई. इवेंट टीम में कोरियोग्राफर जैज पुष्कर सोनी, हिमानी रावत, राज कौशिक (न्यू एरा स्टूडियो), नलिनी गोसाईं (इंस्पिरेशन पीआर), और राधा कपूर (साईं फैशन डिजाइन अकादमी) ने महत्वपूर्ण योगदान दिया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button