उत्तराखंडमनोरंजनयूथ कार्नरशिक्षासामाजिक

गांव की सरकार बनाने में पुरुषों से आगे महिलाएं, उधमसिंह नगर जिला टॉप पर, कल आएगा रिजल्ट

Listen to this article

देहरादून, 29 जुलाई। उत्तराखंड पंचायत चुनाव के हुए मतदान का फाइनल आंकड़ा आ गया है. प्रदेश में 12 जिलों में 69.16 फीसदी मतदान हुआ है. यानी ग्रामीणों ने गांव की सरकार को चुनने में खासा उत्साह दिखाया. इस चुनाव की खास बात ये रही कि पुरुषों से ज्यादा महिलाओं ने वोटिंग में बढ-चढ़कर हिस्सा लिया. मतदान प्रकिया सपन्न होने के बाद निर्वाचन आयोग अब 31 जुलाई को होने वाली मतगणना की तैयारियों में जुटा है.

दो चरणों में हुआ मतदान
बता दें कि उत्तराखंड पंचायत चुनाव का मतदान दो चरणों में हुआ था. हरिद्वार जिले के छोड़कर प्रदेश के सभी 12 जिलों में चुनाव कराए गए थे. पहला चरण 24 जुलाई को हुआ था. पहले चरण में 49 विकासखंडों में कुल 68 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया था. पहले चरण में भी महिलाओं वोटर में उत्साह देखने को मिला था.

प्रतिशत के आधार पर बात करें तो पहले चरण में 63 फीसदी पुरुष और 73 फीसदी महिला मतदाता शामिल हुए थे. इस तरह महिलाओं ने पुरुषों के मुकाबले 10 प्रतिशत ज्यादा वोट किया था. इसी तरह दूसरे चरण में 28 जुलाई को मतदान हुआ था. दूसरे चरण में 40 विकासखंडों में कुल 70 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया था, जिसमें 65.50 फीसदी पुरुष और 74.50 फीसदी महिला मतदाता शामिल है.

वहीं दोनों चरणों के कुल मतदान की बात करें तो प्रदेश में 12 जिलों में इस बार 69.16 फीसदी मतदान हुआ है, जिसमें से 74.42 फीसदी महिला और 64.23 पुरुष फीसदी ने मताधिकारी का प्रयोग किया. यानी पुरुष मतदाताओं के मुकाबले करीब 10 फ़ीसदी अधिक महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. दोनों चरणों में कुल 12 जिलों के 89 विकासखंडों में पंचायत चुनाव हुआ.

जिलेवार मतदान का प्रतिशत
प्रदेश के 12 जिलों में कुल 69.16 फीसदी मतदाताओं में मतदान किया है.
अल्मोड़ा जिले में 59.73 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया.
ऊधम सिंह नगर जिले में 83.21 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया.
चम्पावत जिले में 67.95 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया.
पिथौरागढ़ जिले में 64.36 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया.
नैनीताल जिले में 74.25 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया.
बागेश्वर जिले में 63.11 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया.
उत्तरकाशी जिले में 78.81 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया.
चमोली जिले में 64.90 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया.
टिहरी गढ़वाल जिले में 60.11 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया.
देहरादून जिले में 77.83 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया.
पौड़ी गढ़वाल जिले में 61.25 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया.
रुद्रप्रयाग जिले में 62.98 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया.

पुरुषों के मुकाबले एक लाख महिलाओं ने ज्यादा वोट डाला
उत्तराखंड राज्य निर्वाचन आयोग की जानकारी के अनुसार ग्राम सभा निर्वाचन नामावली में कुल 47,77,072 मतदाता है, जिसमें 24,65,702 पुरुष मतदाता और 23,10,996 महिला मतदाताओं के साथ ही 374 अन्य मतदाता शामिल है. पंचायत चुनाव में कुल मतदाताओं के सापेक्ष 69.16 मतदाताओं यानी करीब 33,03,823 मतदाताओं ने मतदान किया है, जिसमें करीब 15,83,720 पुरुष मतदाता और करीब 17,19,843 महिला मतदाता शामिल है. ऐसे में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पुरुष मतदाताओं के मुकाबले करीब 1,36,123 अधिक महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है.

कल होगा प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला
इस पंचायत चुनाव में तमाम पदों के लिए चुनाव लड़ रहे 32,580 प्रत्याशियों के लिए 33 लाख से अधिक मतदाताओं ने मतदान किया है.
इसमें से जिला पंचायत सदस्य के 350 पदों पर 1,587 उम्मीदवार
क्षेत्र पंचायत सदस्य के 2,732 पदों पर 9,194 उम्मीदवार
ग्राम प्रधान के 6,119 पदों के लिए 17,564 प्रत्याशी
ग्राम पंचायत सदस्य 1,881 पदों के लिए 4,235 उम्मीदवार चुनावी मैदान थे.

जानिए कितने पदों पर पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हुए प्रत्याशी
बता दें कि पंचायत चुनाव के मतदान प्रक्रिया संपन्न होने से पहले ही जिला पंचायत सदस्य के 8 उम्मीदवार, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 240 उम्मीदवार, ग्राम प्रधान के 1,361 उम्मीदवार और ग्राम पंचायत सदस्य के 20,820 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. जिसमें से अधिकांश को सर्टिफिकेट भी दिया जा चुका है. ऐसे में बाकी बचे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 31 जुलाई को मतगणना दिवस पर होना है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button