देश-विदेशमनोरंजनयूथ कार्नरशिक्षासामाजिक

11 अगस्त से ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का नया सीजन शुरू, फिर सवाल-जवाब करते नजर आएंगे बिग बी

Listen to this article

सोनीटीवी पर 11 अगस्त से कौन बनेगा करोड़पति का नया सीजन शुरू होने जा रहा है। सोनी टीवी ऑफिशियल के इंस्टाग्राम पेज पर शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का एक प्रोमो शेयर किया गया। जिसमें एक अमीर आदमी एक गरीब आदमी का मजाक बनता है। अपने कारपेट से पैर हटाने के लिए कहता है। इस पर वह आदमी जानकारी देता है कि यह कारपेट ऐसे मटीरियल का बना है, जो गंदा नहीं होता है। इसके बाद वह कहता है, ‘हमारे भदौयी में भी कारपेट बनते हैं, आपको भेजते हैं और उस आदमी के हाथ में कुछ पैसे रख देता है।’ फिर एंट्री होती है, अमिताभ बच्चन की, वह कहते हैं, ‘अक्ल है तो अकड़ है।’

विजय दीनानाथ चौहान के अंदाज में दिखे अमिताभ
आगे प्रोमो में अमिताभ बच्चन ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के नए सीजन के टेलीकास्ट होने की तारीख बताते हैं। मगर यह बात वह विजय दीनानाथ चौहान के अंदाज में कहते हैं। यह चर्चित किरदार अमिताभ बच्चन ने फिल्म ‘अग्निपथ’ में निभाया था। दर्शकों को अमिताभ बच्चन का यह अंदाज काफी पसंद आया। यूजर्स ने अमिताभ बच्चन के लिखा, ‘सुपर सर।’

कई सीजन होस्ट कर चुके हैं अमिताभ बच्चन
25 साल पहले यह क्विज शो टीवी पर आया था। तब से अमिताभ बच्चन ही इसे होस्ट कर रहे हैं। बीच में शाहरुख खान ने भी एक सीजन होस्ट किया। मगर दर्शकों को अमिताभ बच्चन ही इस शो में पसंद आते हैं। वह प्रतियोगियों को शो के दौरान काफी मोटिवेट करते हैं। फैंस के कहने पर अपने करियर से जुड़े किस्से भी अक्सर सुनाते हैं।

जल्द आ रहा ‘कौन बनेगा करोड़पति’
कुछ समय पहले खबर थी कि अमिताभ बच्चन ‘केबीसी’ का नया सीजन नहीं होस्ट करने वाले हैं. कहा गया कि बिग बी की जगह सलमान खान शो को होस्ट करने वाले हैं. इसकी वजह ये बताई गई कि अमिताभ बच्चन ने निजी कारणों के चलते शो को छोड़ दिया है. हालांकि ये सब सच नहीं था. आजतक के सूत्रों ने इन सभी अफवाहों को झुठला दिया था. खुद सोनी टीवी चैनल ने बताया था कि सलमान अमिताभ बच्चन को रिप्लेस नहीं कर रहे हैं.

अब इन सभी अटकलों पर पूर्ण विराम लगाने शो का नया प्रोमो सामने आया है. ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का सीजन 17 इस बार एक और अनोखी टैगलाइन के साथ टीवी पर वापस आ रहा है. इस बार शो में ‘जहां अकल है, वहां अकड़ है’ थीम रखा गया है. अमिताभ बच्चन ने अपने ‘अग्निपथ’ वाले अंदाज में बताया कि इस बार उनका शो 11 अगस्त 2025 को ऑन-एयर होगा. ‘केबीसी’ का नया सीजन सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे से आना शुरू होगा.देश विदेश की ताजा खबरों के लिए देखते रहिये https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button