देश-विदेशमनोरंजनयूथ कार्नरशिक्षा
रेलवे में 1700+ पदों पर बिना परीक्षा भर्ती, 10वीं पास ITI वालों के लिए बढ़िया मौका, लास्ट डेट 17 अक्टूबर

नई दिल्ली, 20 सितम्बर। रेलवे के साथ अपना करियर शुरू करने वालों के लिए बढ़िया मौका है। रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) ने अप्रेंटिस की 1700 से अधिक सीटों के लिए वैकेंसी निकाली हैं। जो अभ्यर्थी रेलवे में ट्रेनिंग लेना चाहते हैं वो इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन 18 सितंबर से आरआरसी एनसीआर (RRC NCR) की आधिकारिक वेबसाइट www.rrcpryj.org पर शुरू हो चुके हैं। जिसमें अभ्यर्थी अंतिम तिथि 17 अक्टूबर 2025 तक अप्लाई कर सकते हैं।
इस भर्ती अभियान के जरिए आरआरसी अपने अलग-अलग डिवीजन में कुल 1763 अप्रेंटिस के पदों को भरेगा। ऐसे में जॉब ट्रेनिंग लेने का यह बढ़िया अवसर हो सकता है।
जरूरी डिटेल्स-
भर्ती निकाय रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) नॉर्थन सेंट्रल रेलवे, पद अप्रेंटिस, वैकेंसी 1763
ऑफिशियल वेबसाइट www.rrcpryj.org
आवेदन शुरू होने की तारीख 18 सितंबर 2025
आवेदन की अंतिम तारीख 17 अक्टूबर 2025
आयुसीमा न्यूनतम 15 वर्ष की आयु पूरी कर ली हो लेकिन 24 साल की उम्र 16 सितंबर 2025 तक पूरी न की हो। ऊपरी उम्र में आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट मिलेगी।
योग्यता 10वीं पास+ संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट
आवेदन शुल्क 100 रुपये, एससी/ एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/ट्रांसजें डर/महिला अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क से छूट मिलेगी।
चयन प्रक्रिया बिना परीक्षा मेरिट लिस्ट पर अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा।
ट्रेनिंग की आवधि 1 वर्ष
स्टाइपेंड राज्य सरकार के नियमों के मुताबिक
भर्ती का नोटिफिकेशन-https:// navbharattimes.indiatimes.com/ photo/124003029.cms
आवेदन करने का लिंक–https://examerp.com/ registration/s_login_new.aspx
योग्यता क्या चाहिए?
उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ होना चाहिए। साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई पास सर्टिफिकेट भी होना जरूरी है। तभी आप शैक्षिक योग्यता के मुताबिक इस अप्रेंटिसशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं। एज लिमिट की बात करें तो उम्मीदवारों ने कम से कम 15 वर्ष की आयु 16 सितंबर 2025 तक पूरी कर ली हो और अधिकतम 24 वर्ष का न हुआ हो। हालांकि ऊपरी उम्र में आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट मिलेगी।
अप्लाई कैसे करें?
इस अप्रेंटिसशिप में अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट examerp.com पर जाना होगा।
यहां APPLICATION सेक्शन में New Registration के लिंक पर क्लिक करें।
इंस्ट्रक्शन पढ़ने के बाद I Agree पर क्लिक करके Proceed पर जाएं।
यहां अपना नाम, पिता का नाम, आधार नंबर, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी के जरिए लॉगइन क्रिएट करें।
फिर डिटेल्स के जरिए लॉगइन करें। एप्लीकेशन फॉर्म खुलने पर मांगी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भर दें।
फोटो, हस्ताक्षर जैसे डॉक्यूमेंट्स साइज में और फॉर्मेट में अपलोड करें।
कैटेगिरी के मुताबिक आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
फॉर्म का फाइनल प्रिंट आउट निकालकर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।
इस भर्ती से जुड़ी अन्य किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी आरआरसी की आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।