
केएस रावत, 8 दिसम्बर। यमकेश्वर में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल करते हुए यमकेश्वर ब्लॉक केे कस्याली गांव में कनिष्क अस्पताल के सौजन्य से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं की सीमित उपलब्धता को देखते हुए यह शिविर स्थानीय जनता के लिए अत्यंत लाभकारी साबित होगा। इसलिए ऐसे लोगों से अपील है कि जो दूरदराज अपना इलाज नहीं करा पाते हैं, इस स्वास्थ्य शिविर में पहुंचकर लाभ अवश्य लें।
शिविर में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक महिलाओं, बुजुर्गों और युवाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया जायेगा। शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ, छाती, बीपी, शुगर, हीमोग्लोबीन जैसी समस्याओं के निदान के लिए विशेषज्ञ तथा जनरल फिजिशियन की अनुभवी टीम मौजूद रही, जो मरीजों की जांच, परामर्श और प्राथमिक उपचार भी करेगी।
यमकेश्वर ब्लाक के कस्याली गांव में पहली बार इतने विशेषज्ञ चिकित्सकों से एक ही स्थान पर निःशुल्क परामर्श प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। शिविर में अधिक से अधिक लोग पहुंचकर अपनी जांच करवायें। ऐसे स्वास्थ्य शिविर ग्रामीणों के लिए किसी वरदान से कम नहीं होते हैं। खाशकर ऐसे लोग जो आर्थिक तंगी के कारण वे महीनों से अपनी स्वास्थ्य जांच नहीं करा पाते हैं वे इस स्वास्थ्य शिविर का लाभ अवश्य उठायें।



