
नई दिल्ली, 17 अक्टूबर। भारतीय डाक 24 घंटे और 48 घंटे में ‘डिलीवरी’ की गांरटी के साथ डाक एवं पार्सल सेवा शुरू करेगा। मंत्री ने कहा कि जनवरी से 24 घंटे और 48 घंटे डाक वितरण तथा अगले दिन पार्सल वितरण शुरू हो जाएगा। केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है।
सिंधिया ने कहा, ‘‘हम डाक और पार्सल की डिलीवरी की गारंटी के साथ नई सेवाएं पेश करने जा रहे हैं। 24 घंटे की स्पीड पोस्ट सेवा होगी जो 24 घंटे के भीतर डाक की डिलीवरी सुनिश्चित करेगी। इसी तरह, 48 घंटे के भीतर डिलीवरी के लिए 48 घंटे की स्पीड पोस्ट सेवा होगी।’’ उन्होंने कहा कि अभी इसमें तीन से पांच दिन लगते थे। बोले कि सरकार का तारगेट भारतीय डाक को लागत केंद्र से लाभ केंद्र में बदलना है।
उन्होंने कहा कि ये सेवाएं जनवरी में शुरू की जाएंगी। मंत्री ने कहा कि पार्सल की अगले दिन डिलीवरी के लिए भी ऐसी ही सेवाएं होंगी, जिससे यह सुनिश्चित होगा कि पार्सल अगले दिन डिलीवर हो जाए जबकि अभी इसमें तीन से पांच दिन लगते हैं। सिंधिया ने कहा कि सरकार का लक्ष्य 2029 तक भारतीय डाक को ‘लागत केंद्र’ से ‘लाभ केंद्र’ में तब्दील करना है।
मंत्री सिंधिया नेकहा कि भारतीय दूरसंचार सेवाएं विश्वस्तर पर शीर्ष तीन नंबर हैं। सेवा की गुणवत्ता की निगरानी के लिए एक अक्टूबर से ट्राई ने कई नये मानदंड लागू किये हैं, जिनका इस्तेमाल सर्किल स्तर से लेकर सेल स्तर तक सेवाओं की गुणवत्ता को मापने के लिए किया जाता है। जहां सेवा की गुणवत्ता मानकों के अनुसार नहीं हैं उन मुद्दों को हल करने के लिए चर्चा चल रही है।