दिवाली पर घर में नया झाड़ू आने पर पुराना झाड़ू बाहर न फेंकेंं, लक्ष्मी का प्रतीक होता है झाड़ू

सार्थकपहल.काम। रोशनी के त्योहार दिवाली की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई हैं. दिवाली का संबंध भगवान श्रीराम के अयोध्या लौटने से जुड़ा है. 14 वर्षों के वनवास और रावण पर विजय के बाद जब श्रीराम, माता सीता और लक्ष्मण अयोध्या लौटे, तब पूरे नगर ने दीप जलाकर उनका स्वागत किया गया, तभी से यह पर्व प्रकाश का उत्सव बन गया.
यह दिन मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा के लिए भी अत्यंत शुभ माना जाता है. मान्यता है कि इस दिन मां लक्ष्मी पृथ्वी पर भ्रमण करती हैं. इसलिए दिवाली के मौके पर घर की साफ-सफाई , रंगाई, पुताई और सजावट का विशेष महत्व है. दीपोत्सव पर खरीदारी का भी खास महत्व है. कुछ लोग दिवाली पर भी धनतेरस की तरह नया झाड़ू खरीद कर लाते हैं, और पुराने झाड़ू को घर से बाहर कर देते हैं, लेकिन ज्योतिषविद कहते हैं दिवाली के दिन पुराना झाड़ू घर के बाहर फेंकना सही नहीं है, क्योंकि ऐसा करने से लक्ष्मी का अपमान माना जाता है.
झाड़ू का धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व
मत्स्य पुराण में उल्लेख है कि झाड़ू न केवल घर की धूल-मिट्टी को हटाती है, बल्कि नकारात्मक ऊर्जा और दरिद्रता (कंगाली) को भी बाहर निकाल देता है. इसलिए दिवाली या धनतेरस के दिन नया झाड़ू खरीदना शुभ माना जाता है. ऐसा विश्वास है कि जो व्यक्ति इस दिन नया झाड़ू खरीदकर घर लाता है और उससे अपने घर की सफाई करता है, उस पर मां लक्ष्मी विशेष कृपा बरसाती हैं. यह माना जाता है कि झाड़ू से घर की सफाई करने से दरिद्रता दूर होती है और घर में धन, सौभाग्य और समृद्धि का वास होता है.
झाड़ू खरीदते समय रखे इन बातों का ध्यान
झाड़ू हमेशा सुबह या प्रदोष काल (शाम के समय) खरीदी जानी चाहिए. झाड़ू को घर में उत्तर या पूर्व दिशा में रखना शुभ होता है. झाड़ू को पैरों से नहीं छूना चाहिए, क्योंकि यह देवी लक्ष्मी का प्रतीक है.
टूटे या पुराने झाड़ू का उपयोग क्यों नहीं करना चाहिए
वास्तु शास्त्र और पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, घर में टूटा या पुराना झाड़ू रखना अशुभ माना जाता है. मान्यता है कि पुराना झाड़ू रखने से घर में नकारात्मक प्रभाव पड़ता है.
वास्तु के अनुसार, पुराना या टूटा हुए झाड़ू को कभी भी किसी भी दिन फेंकना उचित नहीं है. इसे फेंकने के लिए शनिवार, अमावस्या, होलिका दहन के अगले दिन या ग्रहण (सूर्य या चंद्र) के बाद का समय शुभ माना गया है. इन दिनों पुराने झाड़ू को फेंकने से घर की नकारात्मक ऊर्जा भी साथ चली जाती है. गुरुवार और शुक्रवार को पुराना झाड़ू नहीं फेंकना चाहिए.