
केएस रावत। महायोगी गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय बिथ्याणी में सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम के अंतर्गत प्रातः 7:30 पर ग्राम बिथ्याणी विश्राम स्थली से एक दौड़ का आयोजन किया गया। इस रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में यमकेश्वर थाना की पुलिस फोर्स व ग्राम कस्याली में स्थित भारतीय टेरीटोरियल आर्मी की एक टुकड़ी जिसमें उनके अधिकारी व महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो योगेश कुमार शर्मा, प्राध्यापक व छात्र-छात्राएं, ठांगर जूनियर हाई स्कूल के विद्यार्थियों व ग्राम प्रधान बिथ्याणी एवं समस्त ग्रामीण सम्मिलित रहे। यह दौड़ बिथ्याणी विश्राम स्थली से आरंभ होकर थाने यमकेश्वर तक की गई।


प्राथमिक चिकत्सालय यमकेश्वर की टीम ने किया स्वास्थ्य परीक्षण
रन फॉर यूनिटी के अंतर्गत महाविद्यालय में आज समस्त छात्र छात्राओं के स्वास्थ्य परीक्षण प्राथमिक चिकित्सालय यमकेश्वर की चिकित्सा टीम के द्वारा किया गया तथा उन्हें पूर्ण स्वस्थ रहने के लिए कारगर उपाय बताए गए। इसके पश्चात महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी डॉ विनय कुमार पांडे व रोवर प्रभारी समन्वयक डॉ उमेश त्यागी, रेंजर प्रभारी डॉक्टर पूजा रानी के नेतृत्व में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ एक रन फॉर यूनिटी का कार्यक्रम आयोजित किया गया साथ ही इस अवसर पर प्रथम गृहमंत्री एवं विरासत मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

सरदार पटेल के जीवन से प्रेरणा लें छात्र : प्राचार्य
इस कार्यक्रम में प्राचार्य प्रोफेसर योगेश कुमार शर्मा ने कहा कि जिस प्रकार अखंड भारत का निर्माण सरदार पटेल ने किया था, हमें भी उसी प्रकार देश, प्रदेश व समाज को संगठित कर अपने ज्ञान के साथ आगे लेकर चलना है। कार्यक्रम में महाविद्यालय के डॉ गिरीराज सिंह, डा राम सिंह सामंत, डॉ नीरज नौटियाल, डॉ सुनील देवराडी, डॉ हिमानी बडोनी, डॉ मनवीर सिंह कंडारी, डॉ चेतन भट्ट, डॉ केशव डबराल, नरेश राणा व प्रशासनिक अधिकारी महेंद्र सिंह बिष्ट, मानेन्द्र सिंह बिष्ट, सीमा देवी, संजय रतूड़ी, बीना देवी व अरविंद आदि उपस्थित रहे। देश विदेश की ताजा खबरों के लिए देखते रहिये https://sarthakpahal.com/



