देश-विदेशमनोरंजनयूथ कार्नरशिक्षा

बैंक ऑफ बड़ौदा ‍BOB में निकली 2700 पदों पर भर्ती, 1 दिसम्बर तक करें आवेदन

Listen to this article

बैंक में नौकरी पाना चाहते हैं, तो आपके लिए बैंक ऑफ बड़ौदा ने बंपर भर्ती की घोषणा की है। हाल ही में बीओबी ने 2700 अप्रेंटिस पदों पर नई भर्ती का विज्ञापन जारी किया है। आवेदन की प्रक्रिया भी 11 नवंबर से बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट bankofbaroda.bank.in पर चालू हो गई है। जिसमें कोई भी ग्रेजुएट युवा फॉर्म भर सकता है।

बैंक ऑफ बड़ौदा ने अप्रेंटिस की यह भर्ती यूपी, बिहार, राजस्थान समेत पूरे देशभर के युवाओं के लिए निकाली है। जो उम्मीदवार बैंक में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, वो इस भर्ती के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं। 1 दिसंबर 2025 तक फॉर्म भरने का टाइम दिया गया है।

भर्ती निकाय-बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB)
पद का नाम-बैंक अप्रेंटिस
पदों की संख्या-2700
ऑफिशियल वेबसाइट-bankofbaroda.bank.in
आवेदन शुरू होने की तारीख-11 नवंबर 2025
आवेदन करने की अंतिम तिथि-1 दिसंबर 2025
योग्यता-ग्रेजुएट
आयुसीमा-20 से 28 वर्ष तक
ट्रेनिंग की अवधि-12 महीने
स्टाइपेंड-15000 रुपये प्रति माह स्टाइपेंड
चयन प्रक्रिया-ऑनलाइन एग्जामिनेशन, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, लोकल लैंग्वेज टेस्ट
भर्ती का नोटिफिकेशन-BOB Apprentice Recruitment 2025 Notification PDF
रजिस्ट्रेशन कहां करें? NAPS -www.apprenticeshipindia.gov.in
NATS- nats.education.gov.in

बैंक अप्रेंटिस के लिए योग्यता क्या चाहिए?
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय से ग्रेजुएट या समकक्ष योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी इस भर्ती में आवेदन कर सकते हैं। शैक्षिक योग्यता के अलावा उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम उम्र 28 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। जो उम्मीदवार रिजर्व कैटेगिरी से होंगे उन्हें ऊपरी एज लिमिट में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

अप्लाई कैसे करें?
बैंक ऑफ बड़ौदा की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को NATS पोर्टल पर जाना होगा। NAPS पोर्टल से भी आवेदन किया जा सकता है।
यहां आपको ‘Candidate User Manual’ पर जाना होगा।
अब Get Started पर क्लिक करें और BOB Apprentice में आवेदन करने का लिंक मिलेगा।
पहले अपनी बेसिक जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन नंबर क्रिएट करें फिर पंजीकरण संख्या के जरिए लॉगइन करें।
अपनी शैक्षिक योग्यता, पता, कैटिगिरी जैसी सभी जानकारी भर दें।
लेटेस्ट फोटो, हस्ताक्षर अपलोड करें और एप्लिकेशन फीस सब्मिट करने के बाद फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें।

एप्लिकेशन फीस कितनी लगेगी?
सामान्य/ईडब्ल्यूएस और ओबीसी उम्मीदवारों को 800 रुपये एप्लिकेशन फीस सब्मिट करनी होगी। वहीं पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए यह फीस 400 रुपये तय की गई है। एससी/एसटी कैंडिडेट्स को कोई फीस नहीं देनी होगी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button