उत्तराखंडक्राइमबड़ी खबरशिक्षासामाजिक

चमोली में छात्राओं से छेड़छाड़ के मामले में GIC के अतिथि शिक्षक युनुस अंसारी की सेवा समाप्त

Listen to this article
चमोली, 1 दिसम्बर। चमोली जनपद में छात्र-छात्राओं से छेड़छाड़ और यौन शोषण के गंभीर आरोपों में घिरे राजकीय इंटर कॉलेज गौंणा के अतिथि शिक्षक युनुस अंसारी के खिलाफ विभाग ने सख्त कार्रवाई की है। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने आरोपी शिक्षक का अनुबंध तत्काल प्रभाव से समाप्त कर सेवा से हटा दिया है। साथ ही खंड शिक्षा अधिकारी दशोली की तहरीर पर चमोली कोतवाली में आरोपी के खिलाफ पॉक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है।
आरोपी शिक्षक युनुस अंसारी पुत्र स्व. शब्बीर अहमद वर्ष 2015 में राजकीय इंटर कॉलेज गौंणा में राजनीति विज्ञान विषय के अतिथि प्रवक्ता के रूप में नियुक्त हुआ था। हाल ही में अभिभावकों ने उस पर छात्राओं से यौन शोषण एवं छेड़छाड़ के गंभीर आरोप लगाए। शिकायत के बाद विभाग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए विद्यालय प्रबंधन समिति और अभिभावक संघ की बैठक बुलाई, जिसमें आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग सर्वसम्मति की गई।
इसके बाद मुख्य शिक्षा अधिकारी चमोली श्रीकांत पुरोहित ने प्रधानाचार्य को अतिथि शिक्षक का अनुबंध तत्काल निरस्त करने के निर्देश दिए। कार्रवाई में देरी और निगरानी व्यवस्था में लापरवाही को लेकर सीईओ ने प्रधानाचार्य से दो दिन के भीतर तथ्यात्मक स्पष्टीकरण भी मांगा है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार बीईओ दशोली की तहरीर पर पुलिस ने पोक्सो में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
विद्यार्थियों की सुरक्षा सार्वोपरिय : धनसिंह रावत
विद्यालयी शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा व्यवस्था में अनुशासनहीनता, छेड़छाड़ या बच्चों की सुरक्षा से जुड़े अपराधों को किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि स्कूलों में विद्यार्थियों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। ऐसे मामलों में दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। मंत्री ने सभी स्कूलों में निगरानी और सुरक्षा प्रोटोकॉल को और मजबूत करने के निर्देश भी दिए हैं, ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button