उत्तराखंडदेश-विदेशबड़ी खबरयूथ कार्नरशिक्षासामाजिक

दून-हरिद्वार व ऋषिकेश से संचालित चार जोड़ी ट्रेनें तीन से पांच दिन तक निरस्त

Listen to this article

देहरादून, 2 दिसम्बर। दून और हरिद्वार के बीच रेल लाइन पर स्थित कई पुलों का कार्य होने से छह से 10 दिसम्बर के बीच ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। दून, हरिद्वार व ऋषिकेश से संचालित चार जोड़ी ट्रेनें तीन से लेकर पांच दिन तक पूरी तरह निरस्त रहेंगी।
देहरादून और ऋषिकेश आने व जाने वाली अधिकांश ट्रेनों को हरिद्वार अथवा सहारनपुर में ही टर्मिनेट कर वहीं से संचालित किया जाएगा। कुछ ट्रेनों को री-शिड्यूल किया गया है। उत्तर रेलवे प्रशासन की ओर से सभी संबंधित मंडलों व स्टेशनों को विस्तृत सूचना जारी की गई है। देहरादून में भी यार्ड में कुछ कार्य होना है।

साथ ही दून-हरिद्वार रेल मार्ग पर स्थित रेल पुलों पर भी काम होना है। इसके लिए ब्लॉकेज लिया जा रहा है। इसके चलते देहरादून से जाने और यहां आने वाली कई ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ रहा है। ऋषिकेश की भी कुछ ट्रेनें प्रभावित हो रही हैं। हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस (12369) सात और आठ दिसम्बर, दून-हावड़ा एक्सप्रेस (12370) आठ और नौ दिसम्बर को हरिद्वार में टर्मिनेट करके वहीं से संचालित होंगी।

लखनऊ जंक्शन-देहरादून वंदेभारत (22545) नौ और 10 दिसम्बर, जबकि देहरादून-लखनऊ जंक्शन वंदेभारत (22546) नौ व 10 दिसम्बर को हरिद्वार से संचालित होंगी। नई दिल्ली-देहरादून के बीच संचालित शताब्दी एक्सप्रेस (12017 व 18) आठ से 10 दिसम्बर तक हरिद्वार तक ही आएंगी और वहीं से वापस जाएंगी।

दिल्ली-दून मसूरी एक्सप्रेस (14041) सात से नौ और दून-दिल्ली मसूरी एक्सप्रेस (14042) आठ से 10 दिसम्बर और कोटा-देहरादून एक्सप्रेस (12401) नौ दिसम्बर को और दून-कोटा एक्सप्रेस (12402) 10 दिसम्बर हरिद्वार से संचालित होंगी। काठगोदाम-दून एक्सप्रेस (14119) व दून-काठगोदाम (14120) आठ से 10 और सुबेदारगंज-दून एक्सप्रेस (14113) सात से नौ दिसम्बर व दून-सुबेदारगंज एक्सप्रेस (14114) 8 से 10 दिसम्बर तक हरिद्वार में ही टर्मिनेट होंगी और वहीं से संचालित की जाएंगी।
देहरादून के स्टेशन अधीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया, देहरादून-हरिद्वार रेल लाइन पर कार्य के चलते कुछ ट्रेनों को री-शिड्यूल भी किया गया है।

ऋषिकेश की ये ट्रेनें सहारनपुर तक ही
चंडीगढ़-ऋषिकेश व ऋषिकेश-चंडीगढ़ एक्सप्रेस का संचालन भी आठ से 10 दिसम्बर तक हरिद्वार से ही होगा। ऋषिकेश-बाडमेर एक्सप्रेस (14887) का संचालन सात और आठ दिसम्बर और बाडमेर-ऋषिकेश (14888) का संचालन सात से नौ दिसम्बर तक सहारनपुर से होगा। श्रीगंगानगर-ऋषिकेश एक्सप्रेस (14815) सात और आठ दिसम्बर और ऋषिकेश-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस (14816) आठ और नौ दिसम्बर को सहारनपुर में टर्मिनेट होंगी और वहीं से चलेंगी।

दून और ऋषिकेश की ये ट्रेनें रहेंगी कैंसिल
रेलवे की सूचना के अनुसार, अमृतसर-देहरादून एक्सप्रेस (14632) सात से नौ दिसम्बर तक, दून-अमृतसर एक्सप्रेस (14631) 8 से 10 दिसम्बर तक, दून-सहारनपुर पैसेंजर (54342) व सहारनपुर-देहरादून पैसेंजर (54341) 6 से 10 दिसम्बर तक, हरिद्वार-ऋषिकेश पैसेंजर व ऋषिकेश-हरिद्वार पैसेंजर (54481, 82, 83 व 84) 8 से 10 दिसम्बर तक पूरी तरह रद रहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button