उत्तराखंडदेश-विदेशपर्यटनबड़ी खबरमनोरंजनयूथ कार्नरशिक्षासामाजिक

केदारनाथधाम में कल हुई बर्फबारी से एक फुट तक जमी बर्फ, आज भी हो सकती है बर्फबारी

Listen to this article

रुद्रप्रयाग, 23 जनवरी। मौसम की करवट बदलने से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में पूरे दिन बर्फबारी हुई, जबकि निचले क्षेत्रों में वर्षा से ठंड बढ़ गई है। शुक्रवार को वर्षा के चलते लोग घरों में ही दुबके रहे। गुरुवार रात्रि से ही केदारनाथ धाम समेत ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू हो गई थी। पूरे दिन बर्फबारी का सिलसिला जारी रहा, देर शाम तक केदारनाथ में एक फीट तक बर्फ जम गई थी।

वहीं तुंगनाथ, त्रियुगीनारायण, मध्यमेश्वर, चोपता, दुगलविट्टा समेत ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का सिलसिला सुबह शुरू हो गया था और पूरे दिन चलता रहा। घाटी वाले क्षेत्रों में वर्षा से ठंड बढ़ गई। उधर चोपता-मंडल मोटर मार्ग पर भी बर्फबारी से वाहन फिसल रहे हैं। बर्फबारी और वर्षा से पूरा जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया।

बर्फबारी में चोपता-तुंगनाथ पहुंच रहे पर्यटक, पुलिस सतर्क


रुद्रप्रयाग जिले में इन दिनों शीतकालीन यात्रा उत्साह के साथ संचालित हो रही है। भगवान केदारनाथ की शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर, ऊखीमठ में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की निरंतर आवाजाही बनी हुई है। वहीं, चोपता–तुंगनाथ क्षेत्र में हो रही बर्फबारी पर्यटकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बन गई है।

चौकी प्रभारी चोपता सुरेश कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम चोपता एवं आसपास के क्षेत्रों में निरंतर गश्त कर रही है। बर्फबारी के कारण सड़कों पर बढ़ रही फिसलन को देखते हुए वाहनों की आवाजाही पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। साथ ही ओंकारेश्वर मंदिर में पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रल्हाद कोंडे ने कहा कि पुलिस की प्राथमिकता यात्रा को सुरक्षित, सुव्यवस्थित एवं शांतिपूर्ण बनाना है। चोपता–तुंगनाथ जैसे उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी के कारण फिसलन की संभावना बनी रहती है, इसलिए पुलिस टीम को हर समय सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।

आज भी हल्की बारिश व बर्फबारी के आसार
24 जनवरी को भी हल्की बारिश व बर्फबारी होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत और पिथौरागढ़ जिले के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के साथ बर्फबारी के आसार हैं। खासकर 2300 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की अधिक संभावना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button