सबसे तेज 200 प्लस रन को ईशान-सूर्या की आतिशी पारी की बदौलत 28 गेंद शेष रहते हासिल किया

रायपुर (छत्तीसगढ़), 23 जनवरी। ईशान किशन के 32 गेंद पर 76 रन और कप्तान सूर्यकुमार यादव के 37 गेंद पर 82 रन की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड को दूसरे टी20 में 15.2 ओवर में 209 रन चेस करके मात दे दी है. इसके साथ ये टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 200 चेस करने वाली टीम बन गई. इससे पहल 16 ओवर में 200 रन चेस हुए थे. इसके अलावा ये भारत का टी20 में सबसे बड़ा सफल चेस भी है.
209 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही थी, क्योंकि उसके दोनों ओपनर 6 रन के कुल स्कोर पर ही आउट हो गए थे. उसके बाद ईशान किशन और सूर्याकुमार यादव ने शानदार पारी खेलकर टीम को रिकॉर्ड जीत दिला दी. ईशान ने 32 गेंद में 76 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और 4 छक्के शामिल थे. वहीं सूर्या ने 37 गेंद में नाबाद 82 रन बनाए, उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 4 छक्के भी लगाए. उनके साथ शिवम दुबे 18 गेंद में 36 रन बनाकर नाबाद रहे.
न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के लिए आज का मैच अच्छा नहीं रहा, खास तौर पर जैक फाउल्क्स के लिए, जिन्होंने 3 ओवर में 22 की औसत से 67 रन खर्च कर दिए. इसके अलावा हेनरी ने 3 ओवर में 41 और डफी ने 4 ओवर में 38 रन दिए. ईशान किशन को शानदार बल्लेबाज की वजह से प्लेयर ऑफ दि मैच दिया गया.
इससे पहले रायपुर में भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरे 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 208 रन बनाए और भारत को मैच जीतने और सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाने के लिए 209 रनों का लक्ष्य दिया..
न्यूजीलैंड के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने तेज शुरुआत की, जिससे पावर प्ले के खत्म होने तक उनका स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 64 रन हो गया था. कॉन्वे ने 13 गेंद में 24 तो सेफर्ट ने 9 गेंदों में 19 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उसके बाद राचिन रविंद्र और कप्तान मिशेल सेंटनर ने शानदार पारी खेलकर अपनी टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचा दिया. राचिन ने 26 गेंद में 44 रन आर सेंटनर ने 27 गेंद में 47 रनों की तेज पारी खेली.
इसके अलावा पहले मैच में फिफ्टी जड़ने वाले फिलिप्स ने 13 गेंद में 19 रन बनाए और वनडे सीरीज के प्लेयर ऑफ दि सीरीज रहे डेरिल मिशेल 11 गेंद में 18 रन बनाकर आउट हुए. वहीं भारतीय गेंदबाजों में अर्शदीप सिंह काफी ज्यादा महंगे साबित हुए, उन्होंने 4 ओवर में 53 रन खर्च किए. जबकि कुलदीप यादव 4 ओवर में 35 रन देकर 2 विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे. इसके अलावा हार्दिक, राणा, वरुण और दुबे को एक-एक विकेट मिला.
भारत ने किया था प्लेइंग 11 में बदलाव
भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन ने में दो बड़े बदलाव किए हैं. जसप्रीत बुमराह की जगह हर्षित राणा को टीम में शामिल किया है जबकि पहले मैच में चोटिल हुए अक्षर पटेल की जगह कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में जगह दी है.
भारत की प्लेइंग इलेवन: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती
वहीं न्यूजीलैंड की टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में तीन बड़े बदलाव किए हैं. टिम रॉबिन्सन की जगह टिम सीफर्ट आए हैं, जबकि क्लार्क की जगह जैकरी फाउल्क्स और काइल जैमिसन की जगह मैट हेनरी को टीम में शामिल किया गया हैं.
न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन: डेवोन कॉन्वे, टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), जैकरी फाउल्क्स, मैट हेनरी, ईश सोढ़ी, जैकब डफी.
शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत ने सिर्फ एक टी20 मैच खेला है, जब उन्होंने 2023 में ऑस्ट्रेलिया को 20 रनों से हराया था. भारत ने नागपूर में खेले गए सीरीज के पहले मैच में 48 रनों से जीत दर्ज की थी. जिसमें अभिषेक शर्मा 84 और रिंकू सिंह ने 44 रनों की महत्वपुर्ण पारी खेली थी.



