
देहरादून, 24 जनवरी। प्रयागराज माघ मेले में ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के अपमान के विरोध में 31 जनवरी को देहरादून में रैली निकाल कर विरोध किया जाएगा। शुक्रवार को चारधाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत व अन्य संगठनों की बैठक में यह निर्णय लिया गया।
बैठक में उत्तराखंड चारधाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत के महासचिव डॉक्टर बृजेश सती, गौ क्रांति मंच एवं गौ सांसद अनुसूया प्रसाद उनियाल, वरिष्ठ अधिवक्ता संदीप चमोली चार धाम महापंचायत और केदार सभा एवं महापंचायत के उपाध्यक्ष संतोष त्रिवेदी, मूल निवास भू कानून समिति संयोजक लूसुन तोड़रिया, युवा आह्वान के संस्थापक रोहित ध्यानी, पौड़ी बचाओ अभियान के नमन चंदोला, आशीष नौटियाल, महा पंचायत प्रवक्ता प्रशांत डिमरी, युवा स्वाभिमान सेना के पंकज उनियाल मौजूद रहे।
मौनी अमावस्या पर प्रयागराज में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद और उनके समर्थकों के साथ उत्तर प्रदेश पुलिस की अभद्रता के विरोध में 31 जनवरी को उत्तराखंड चारधाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत के तत्वावधान में विभिन्न सामाजिक संगठन दून में रैली निकालेंगे।
उत्तराखंड चारधाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत के बैनर तले गो क्रांति मंच, गो सांसद, परशुराम अखाड़ा हरिद्वार, मूल निवास भू-कानून समिति, युवा आह्वान, पौड़ी बचाओ संघर्ष समिति, पहाड़ स्वाभिमान, देवभूमि युवा संगठन आदि संस्थाओं ने रैली के लिए समर्थन दिया। बैठक में प्रयागराज में घटना पर निंदा प्रस्ताव पारित कर वक्ताओं ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
इस मौके पर महापंचायत के महासचिव डा. बृजेश सती, गो क्रांति मंच एवं गो सांसद अनुसूया प्रसाद उनियाल, अधिवक्ता संदीप चमोली, चारधाम महापंचायत और केदार सभा एवं महापंचायत के उपाध्यक्ष संतोष त्रिवेदी, मूल निवास भू-कानून समिति संयोजक लूसुन टोड़रिया आदि मौजूद रहे।



