देश-विदेशबड़ी खबरशिक्षासामाजिक

50 साल तक के लोगों लिए स्टेट बैंक में नौकरी का मौका, लाखों का सालाना पैकेज, 5 फरवरी लास्ट डेट

Listen to this article

सार्थक पहल.काम। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (SCO) की वैकेंसी निकली है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत स्टेट बैंक वाइस प्रेसिडेंट, डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट, असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट जैसी ऊंची लेवल की पोस्ट को भर रहा है। इन पदों के लिए 50 साल के योग्य कैंडिडेट्स को भी आवेदन का मौका दिया जा रहा है। साल का सैलरी पैकेज भी काफी बढ़िया ऑफर किया जा रहा है।

जो कैंडिडेट्स पहले से बैंक की नौकरी का अनुभव रखते हैं, खासतौर से उनके लिए ऑफिसर पोस्ट हासिल करने का यह बेहतरीन मौका है। आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती के लिए 05 फरवरी 2026 तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

पद की डिटेल्स
वाइस प्रेसिडेंट (UX)-1-40-50 वर्ष तक
डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट (UX)-1-36-44 वर्ष तक
असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट (UX)-1-32-40 वर्ष तक
सीनियर स्पेशल एग्जीक्यूटिव (UI&UX)-3-28-37 वर्ष तक
डिप्टी मैनेजर (UI&UX)-6-5-35 वर्ष तक
कुल-12

इन पदों में से डिप्टी मैनेजर की पोस्ट रेगलुर है। अन्य पद कॉन्ट्रेक्चुअल बेस पर भरे जा रहे हैं।

एसबीआई में नौकरी के लिए योग्यता?
एसबीआई में वाइस प्रेसिडेंट बनने के लिए उम्मीदवारों के पास बैचलर ऑफ डिजाइन/बीटेक/बी.ई की डिग्री कंप्यूटर साइंस/कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग/ सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग/इनफॉर्मेशनट टेक्नोलॉजी/इलेक्ट्रॉनिक्स/आदि की डिग्री न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ या MCA/M.Tech/Msc की डिग्री होनी चाहिए। साथ में ह्यूमन फेक्टर्स इंटरनेशनल, गूगल UX/इंटरेक्शन डिजाइन फाउंडेशन आदि का UX सर्टिफिकेट होना भी जरूरी है।

इसके अलावा कैंडिडेट को ई-कॉमर्स/बैंकिंग इंडस्ट्री/फिनटेक कंपनी/इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी या कंज्यूमर फेसिंग कंपनी में 15 साल का अनुभव होना चाहिए। डिप्टी वाइज प्रेसिडेंट के लिए भी समान योग्यता चाहिए लेकिन अनुभव 12 साल तक भी मन्य होगा। असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट के लिए संबंधित डिग्री, सर्टिफिकेट के साथ 8 साल का अनुभव, सीनियर स्पेशल एग्जीक्यूटिव के लिए 5 साल, डिप्टी मैनेजर के लिए 4 साल का अनुभव रखने वाले आवेदन कर सकते हैं। योग्यता संबंधित जानकारी कैंडिडेट्स भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से चेक कर सकते हैं।

एज लिमिट– आयुसीमा सभी पदों के लिए अलग-अलग तय की गई है। जिसमें न्यूनतम 25 से अधिकतम 50 वर्ष तक के कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं। उम्र की गणना 31 दिसंबर 2025 के आधार पर की जाएगी।
सैलरी- कॉन्स्ट्रेक्ट पोस्ट पर 40 से 80 लाख तक सालाना पैकेज मिलेगा। वहीं डिप्टी मैनेजर की सैलरी 64820- 93960/- तक होगी।
कॉन्ट्रेक्ट पीरियड- 5 साल
चयन प्रक्रिया- शॉर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू
भर्ती का नोटिफिकेशन-https://sbi.bank.in/documents/77530/52947104/20012026_Final_ADV_CRPD_SCO_2025-26_22.pdf/8a966148-5ba7-8cbd-4eec-776c1a2ccc33?t=1768902276361
आवेदन करने का लिंक-https://recruitment.sbi.bank.in/crpd-sco-2025-26-22/apply
आवेदन शुल्क- सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी उम्मीदवारों को 750 रुपये, रिजर्व कैटेगिरी के लिए कोई शुल्क नहीं है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button