सिद्धबली जाने को निकले तीनों किशोरों की लाशें तीसरे दिन खोह नदी में मिलीं

कोटद्वार। सिद्धबली जाने के लिए दो दिन पहले घर से निकले तीन किशोरों के शव आज सुबह खोह नदी किनारे बरामद हो गये। एसडीआरएफ और पुलिस टीम ने तीनों शवों को खोह नदी से ढूंढ निकाला। गोविंदनगर निवासी तीन किशोर आर्यन, नमो और दीपक शुक्रवार को सिद्धबली मंदिर जाने के लिए स्कूटी से निकले थे। तभी से तीनों लापता थे। शुक्रवार सुबह कुंभीचौड़़ में तीनों को स्कूटी पर जाते हुए देखा गया था।
खोह नदी के तट पर मिली तीनों लाशें
कोटद्वार दुगड्डा मार्ग पर कोटद्वार से करीब छह किलोमीटर आगे खोह नदी के किनारे तीनों किशोरों आर्यन, नमो और रौनक की लाशें बरामद हुई हैं। कोटद्वार में आज सुबह पांचवें मिल के पास खोह नदी में तीन शव मिलने की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी। कोटद्वार के गोविंद नगर से तीन किशोर पिछले दो दिन से लापता थे। ये सभी दोस्त दो दिन पहले शुक्रवार को घर से सिद्धबली मंदिर जाने के लिए स्कूटी से निकले थे। तीनों के शव बरामद होने की सूचना से परिवार में मातम छा गया है। माना जा रहा है कि स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण तीनों पुल से नीचे गिर गये होंगे। अनुमान लगाया जा रहा है कि 10 सितम्बर को तेज बारिश से तीनों किशोर नदी में बह गये होंगे। https://sarthakpahal.com/
हाईवे से स्कूटी बरामद
पुलिस ने हाईवे पर किशोरों की स्कूटी भी बरामद कर ली है। मामले की जांच की जा रही है। हादसा कैसे हुआ, इसके पीछे किसी की साजिश तो नहीं, पुलिस इन सभी बिंदुओं पर जांच कर जानकारी जुटा रही है। अभी तक केवल यह सूचना मिली है कि तीनों किशोर घर से स्कूटी लेकर निकले थे। तीनों की तलाश में परिजनों ने बताया कि अलग-अलग जगह सीसीटीवी फुटेज देखकर इस बात की पुष्टि हुई कि तीनों गाड़ीघाट होते हुए कुंभीचौड़ गये थे। और उसके बाद उनकी लोकेशन नहीं मिली। मरने वालों आर्यन पुत्र वीरेंद्र सिंह उम्र 16 साल निवासी गोविंद नगर कोटद्वार, दीपक पुत्र कृष्ण कुमार उम्र 13 साल, निवासी बीहड़, बिजनौर और नमो छेत्री पुत्र संजीव कुमार उम्र 15 साल, निवासी गोविंद नगर, कोटद्वार।