उत्तराखंडबड़ी खबरयूथ कार्नरशिक्षासामाजिक

पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की आंसर की तीन सप्ताह के अंदर जारी कर देगा आयोग

Listen to this article

देहरादून। दो से तीन सप्ताह के भीतर पुलिस कांस्टेबल भर्ती की आंसर की जारी कर दी जायेगी। आंसर की पर आपत्तियां मिलने के बाद उत्तराखंड लोक सेवा परिणाम जारी करेगा। विदित हो कि उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने 18 दिसम्बर को पुलिस कांस्टेबल भर्ती का परीक्षा का आयोजन किया था। आयोग के सचिव जी एस रावत का कहना है कि परिणाम की पूरी प्रक्रिया में समय लगता है। आयोग पहले आंसर की जारी करेगा और फिर उसमें आपत्तियां मिलने के बाद अंतिम परिणाम जारी किया जायेगा। उनका कहना है कि परीक्षा परिणाम की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है।

1521 पदों के लिए आए थे 1,30,429 आवेदन
पूर्व में आयोजित यूकेएसएसएससी स्नातक स्तरीय सहित अन्य परीक्षा में धांधली उजागर होने के बाद रविवार को पुलिस आरक्षी, पीएसी, आईआरबी परीक्षा सख्त निगरानी के साथ उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा कराई गयी। सुरक्षा के लिहाज से परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू कर दी गयी थी। पुलिस कांस्टेबल के 1521 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है। फिजिकल के बाद 18 दिसम्बर को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने लिखित परीक्षा का आयोजन किया थाा। रविवार को आयोजित आयोग की इस परीक्षा में 413 केंद्रों पर 1.19 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी, जबकि कुल 1,30,429 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया था।

देहरादून से सबसे अधिक नामांकन
पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए देहरादून से सबसे अधिक 29,398 अभ्यर्थियों ने नामांकन भरा था जिसमें से 92 फीसदी यानि 27,102 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। इसके बाद ऊधमसिंहनगर का नंबर था, जहां से 15,397 आवेदन आए थे। सबसे कम आवेदन 3,980 रुद्रप्रयाग जिले से थे, जबकि पौड़ी गढ़वाल से 7,339 नामांकन आए थे, जिनमें से 92 फीसदी यानि 6,761 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button