अफगानी पठान के आगे श्रीलंकाई शेर ढेर, अफगानिस्तान का चमत्कारी प्रदर्शन
पुणे। आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के 30वें मैच में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को 7 विकेट हरा दिया। अफगानिस्तान की इस जीत के साथ ही सेमीफाइनल की रेस अब रोमांचक हो गई। अफगानिस्तान ने टॉस जीतने के बाद श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। अफगानी गेंदबाजों ने श्रीलंका की पूरी टीम को 241 रन पर समेट दिया और फिर सिर्फ 45.2 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर एक और उलटफेर कर दिया।
हालांकि लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम का पहला विकेट बिना किसी रन के गिर गया था। लेकिन, इसके बाद बल्लेबाजों ने दमदार खेल दिखाया। रहमत शाह ने 74 गेंद में 62 रनों की शानदार पारी खेली। इसके अलावा कप्तान हश्मतुल्लाह ने 58 और अजमतुल्लाल ने 63 गेंद में नाबाद 73 रनों की पारी खेलकर श्रीलंका के मंसूबों पर पानी फेर दिया। अफगानिस्तान की 6 मैचों में ये तीसरी जीत है।
श्रीलंका की बल्लेबाजी रही कमजोर
अफगानिस्तान के खिलाफ इस मुकाबले में श्रीलंका की बल्लेबाजी काफी कमजोर नजर आई। श्रीलंका की पूरी टीम 241 रन पर ढेर हो गयी। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज फारूकी ने 34 रन देकर तीन, स्पिनर मुजीब उर रहमान ने 38 रन पर दो विकेट चटकाए, जिससे श्रीलंका की टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पायी और 49.3 ओवर में 241 रन पर सिमट गई।
1996 की चैंपियन श्रीलंका 5 में से 3 मुकाबले गंवा चुकी है
1996 की चैम्पियन श्रीलंकाई टीम का प्रदर्शन इस वर्ल्ड कप में कुछ खास नहीं रहा है और वह शुरुआती पांच में से तीन मुकाबले गंवा चुकी है। अफगानिस्तान टीम की भी कमोबेश यही स्थिति है। हालांकि अफगानिस्तान ने इंग्लैंड और पाकिस्तान जैसी टीमों को शिकस्त दी है, जिसके चलते उसके हौंसले बुलंद हैं। https://sarthakpahal.com/