उत्तराखंडदेश-विदेशयूथ कार्नरशिक्षा

गढ़वाल विश्वविद्यालय से पीएचडी करने का मौका, 259 सीटों पर होगी प्रवेश परीक्षा

Listen to this article

पौड़ी, 24 फरवरी। एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विवि की पीएचडी प्रवेश परीक्षा 31 मार्च को 259 सीटों के लिए आयोजित की जाएगी। इसके लिए विवि ने दिल्ली, देहरादून सहित बादशाहीथौल परिसर टिहरी व श्रीनगर गढ़वाल को परीक्षा केंद्र बनाया है। इसके अलावा जेआरएफ/टीचर फेलो के लिए 105 अतिरिक्त सीटें हैं। इन सीटों पर बिना प्रवेश परीक्षा के सीधे प्रवेश दिए जाएंगे।

259 सीटों के लिए 23 मार्च से भरे जायेंगे आनलाइन आवेदन फार्म
गढ़वाल केंद्रीय विवि पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए विवि ने 23 मार्च से ऑनलाइन आवेदन फार्म भरवाए जाने शुरू कर दिए हैं। 14 मार्च को प्रवेश फार्म भरने की अंतिम तिथि निर्धारित है। 15 से 17 मार्च तक अभ्यर्थी ऑनलाइन फार्म में संशोधन कर सकते हैं जबकि 25 मार्च से अभ्यर्थी प्रवेशपत्र डाउनलोड कर सकेंगे। विवि के सहायक कुलसचिव परीक्षा अरविंद कुमार ने बताया कि 11 संकायों के करीब 46 विषयों में रिक्त सीटों का विवरण विवि ने वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। इसके तहत विवि के तीनों परिसरों बिड़ला परिसर, पौड़ी परिसर व बादशाहीथौल टिहरी परिसर के लिए कुल 197 सीटें निर्धारित हैं। जबकि संबद्ध कॉलेजों के लिए 13 विषयों में 62 सीट निर्धारित हैं। https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/

गढ़वाल विवि की पीएचडी प्रवेश परीक्षा की तैयारियां जोरों पर हैं। इसके लिए परीक्षा आवेदनपत्र जारी कर दिए गए हैं। सभी विषयों में सीटों का निर्धारण किया जा चुका है। प्रवेश परीक्षा दिल्ली, देहरादून, बादशाहीथौल टिहरी व श्रीनगर गढ़वाल में होगी।
प्रो. अनिल नौटियाल, कोर्डिनेटर, प्रवेश परीक्षा, गढ़वाल विवि

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button