खेलदेश-विदेशमनोरंजनयूथ कार्नरशिक्षा

जो रूट ने एक साथ तोड़ा सचिन और ब्रायन लारा का रिकार्ड, क्रिकेट जगत में खलबली

Listen to this article

स्पोर्ट्स डेस्क, 28 जुलाई। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट (Joe Root) ने इतिहास रच दिया है. वेस्टइंडीज के साथ तीसरे टेस्ट मैच में रूट ने इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान 124 गेंद पर 87 रनों की पारी खेली, अपनी पारी के दौरान जो रूट ने पूर्व महान दिग्गज ब्रायन लारा(Brian Lara) के रिकॉर्ड को तोड़ दिया । जो रूट अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में लारा से आगे निकल गए हैं. लारा ने अपने टेस्ट करियर में 11,953 रन बनाए थे. वहीं, अब रूट के नाम 12,027 रन दर्ज हो गए हैं. इसके अलावा रूट ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 12,000 रन पूरे कर लिए हैं. रूट अब टेस्ट में सबसे तेज 12 हजार रन बनाने के मामले में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक को पछाड़ दिया है. रूट ने 12,000 टेस्ट रन 261 पारी में पूरा करने में सफल रहे हैं. वहीं, कुक ने 12,000 रन टेस्ट में 275 पारी खेलकर पूरा किया था.

सबसे तेज 12 हजार रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज, तेंदुलकर को पछाड़ा
इसके साथ-साथ रूट अब टेस्ट क्रिकेट में 12 हजार रन बनाने वाले दुनिया के सातवें बल्लेबाज बन गए हैं. टेस्ट मैच खेलने के हिसाब से सबसे तेज 12,000 रन बनाने में रूट ने सचिन तेंदुलकर को भी पछाड़ दिया है. रूट ने 143 मैच में 12 हजार रन पूरे किए तो वहीं, तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने अपने टेस्ट करियर में 12,000 रन 152 मैच में पूरे किए थे. रूट टेस्ट में सबसे तेज 12 हजार रन पूरा करने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. इस मामले में पहले नंबर पर कुमार संगकारा हैं जिन्होंने 130 मैच में 12 हजार रन टेस्ट में पूरे किए थे.

12,000 टेस्ट रन बनाने वाले सातवें बल्लेबाज बने रूट
रूट, कुक के बाद टेस्ट क्रिकेट में 12,000 रन पूरे करने वाले दूसरे अंग्रेज खिलाड़ी हैं. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने 12,472 रन बनाए थे. टेस्ट रन के मामले में ब्रायन लारा (11,953) को पीछे छोड़ने वाले रूट अब केवल सचिन तेंदुलकर (15,921), रिकी पोंटिंग (13,378), जैक्स कैलिस (13,289), राहुल द्रविड़ (13,288), कुक (12,472) और कुमार संगकारा (12,400) से पीछे हैं.

टेस्ट मैच की बात करें तो, वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की. वेस्टइंडीज ने पहले खेलते हुए पहली पारी में 282 रन बनाए थे जिसके बाद इंग्लैंड ने 376 रन का स्कोर बनाया था. इसके बाद दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने अपनी दूसरी पारी में 14 ओवर में 2 विकेट पर 33 रन बना लिए हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button