उत्तरप्रदेशक्राइमबड़ी खबरमनोरंजनयूथ कार्नरसामाजिकस्वास्थ्य

लेडी डाक्टर के प्यार में पागल मरीज हर दूसरे दिन इलाज कराने पहुंच जाता था अस्पताल

Listen to this article

कानपुर। कानपुर के हैलट अस्पताल में इलाज कराने आए मरीज को जूनियर डाक्टर से प्यार हो गया। और फिर प्यार का बुखार ऐसे चढ़ा कि शरीर के बुखार का पता ही नहीं चला। अब वह शख्स हर रोज अलग-अलग नामों से पर्ची कटवाकर इलाज कराने के बहाने अस्पताल आने लगा। जूनियर डाक्टर को 15 दिन बाद जब उस पर शक हुआ तो उसने इसकी शिकायत सीनियर डाक्टरों से की। जिसके बाद हैलट अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों ने उसकी धुन डाला और फिर पुलिस को सौंप दिया।

यूपी के कानपुर में एकतरफा प्यार का एक अनोखा मामला सामने आया है। हैलट अस्पताल में इलाज करवाने के बहाने मरीज रोज बीमार पड़ने लगा। जूनियर डाक्टर की जहां भी ड्यूटी रहती, उसको देखने के लिए आशिक मिजाज मरीज वहीं पहुंच जाता। 15 दिन तक तो सिलसिला यूं ही चलता रहा। आखिरकार पता चलने पर सीनियर डाक्टरों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी।

पकड़े जाने के बाद युवक बोला कि हम तो दवा लेने गये थे, अब दोबारा नहीं जायेंगे। जानकारी के अनुसार कानपुर के जाजमऊ का रहने वाला तौहीद पंद्रह दिन पहले बीमार पड़ा तो वो हैलट अस्पताल ओपीडी में पर्चा बनाकर इलाज के लिए पहुंचा। उस दौरान ओपीडी में मेडिकल कालेज की जूनियर डाक्टर मरीजों को देख रही थी। जूनियर डाक्टर ने उसका भी इलाज किया।

हर दूसरे दिन पहुंच जाता था इलाज करवाने
जूनियर डाक्टर ने उसके इलाज की दवा तो लिख दी, लेकन इस दौरान तौहीद को डाक्टर से इश्क हो गया। फिर वह हर दूसरे दिन इलाज के बहाने अस्पताल आने लगा। कई बार तो उसने अलग-अलग नामों से ओपीडी का पर्चा बनवाया। फिर जब ओपीडी में उस जूनियर डाक्टर की ड्यूटी नहीं लगी, तो वह बाकी डाक्टरों से उसके बारे में पूछकर वहीं पहुंचने लगा।

अस्पताल स्टाफ ने कर दी ठुकाई
इस बात की जानकारी जब जूनियर डाक्टर को हुई तो उसने सीनियर डाक्टर से इसकी शिकायत कर दी। शनिवार को जब फिर तौहीद ओपीडी में पर्चा बनवाने पहुंचा, तो ओपीडी रूम में स्टाफ पहले से ही तैयार उसके इंतजार में बैठा था। जैसे ही उसने जूनियर डाक्टर के बारे में पूछा तो पूरा स्टाफ उस पर टूट पड़ा और उसकी जमकर ठुकाई कर डाली। और फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया।  https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button