
ऋषिकेश। प्रबंध निदेशक और अध्यक्ष आरके विश्नोई ने केंद्र और राज्य सरकार का आभार प्रकट करते हुए कहा कि टीएचडीसीआईएल पहली बार अत्यधिक महत्वाकांक्षा के साथ भारत के पूर्वोत्तर क्षेत्र में प्रवेश करने जा रही है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में टीएचडीसीआईएल छह परियोजनाओं को संचालित कर रही है।
टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड को अरुणाचल प्रदेश में हाईड्रो परियोजनाएं तैयार करने का बड़ा काम मिला है। केंद्र सरकार की ओर से टीएचडीसीआईएल को प्रदेश के लोहित बेसिन में 1200 और 1750 मेगावाट की हाइड्रो परियोजना के निर्माण की पेशकश की गई है। इसलिए जल्द ही टीएचडीसीआईएल अरुणाचल प्रदेश में अपना कार्यालय स्थापित करने जा रहा है। प्रबंध निदेशक और अध्यक्ष आरके विश्नोई ने केंद्र और राज्य सरकार का आभार जताते हुए कहा कि टीएचडीसीआईएल पहली बार अत्यधिक महत्वाकांक्षा के साथ भारत के पूर्वोत्तर क्षेत्र में प्रवेश करने जा रही है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में टीएचडीसीआईएल छह परियोजनाओं को संचालित कर रही है। इनमें उत्तराखंड में टिहरी एचएचपी (1000 मेगवाट), कोटेश्वर एचईपी (400 मेगावाट) दो बड़ी जल विद्युत परियोजनाएं हैं।