उत्तरप्रदेशउत्तराखंडदेश-विदेशबड़ी खबरराजनीति

केजरीवाल का फौजियों पर दांव, सरकार बनते ही परिवार को देंगे एक करोड़

Listen to this article

देहरादून। उत्तराखंड में सैनिकों के वोट को लुभाने के लिए केजरीवाल ने रिटायरमेंट सैनिकों के ऊपर बहुत बड़ा दांव खेला है। उन्होंने कहा कि रिटायरमेंट के बाद जवानों को इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा, उन्हें सीधे सरकारी नौकरी मिलेगी।

उत्तराखंड के छठवें दौरे पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार को जौलीग्रांट एयरपोर्ट से देहरादून के परेड ग्राउंड मेपहुंचे। परेड ग्राउंड में उन्होंने उत्तराखंड नवनिर्माण के लिए नवपरिवर्तन अभियान का शुभारंभ किया। इसके बाद उन्होंने अपना भाषण शुरू किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड शहीदों, देशभक्तों और वीरों की भूमि है। उत्तराखंड से कोई भी जवान, चाहे वो फौज से हो, पैरामिलिट्री फ़ोर्स से हो या पुलिस से हो।

मुफ्त बिजली देने का वरदान भगवान ने सिर्फ मुझे ही दिया है
इस दौरान उन्होंने कहा कि धामी साहब और हर मंत्री को महीने में चार हजार यूनिट बिजली मुफ्त मिलती है और अगर मैं जनता को बिजली देता हूं तो इन्हें मिर्ची लगती है। दूसरी पार्टी भी अब मुफ्त बिजली की बात कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button