ईसीआईएल में ITI वालों के लिए भर्ती, हर महीने बढ़िया सैलरी, 10 जुलाई है लास्ट डेट

नई दिल्ली, 7 जुलाई। ईसीआईएल में ITI पास अभ्यर्थियों के लिए भर्ती निकली हुई है। इस भर्ती के आवेदन जल्द ही समाप्त होने वाले हैं। ऐसे में फटाफट फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी कर लें। आईटीआई करने के बाद अच्छी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए ईसीआईएल बढ़िया जॉब ऑफर लेकर आया है। इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) ने सीनियर आर्टिसन के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के लिए 26 जून से ही फॉर्म भरे जा रहे हैं, जो लास्ट डेट 10 जुलाई 2025 दोपहर 2 बजे तक चालू रहेंगे। ऐसे में अभ्यर्थी फटाफट कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट www.ecil.co.in पर अप्लाई कर दें।
पद की डिटेल्स- इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (ECIL) भारत सरकार के परमाणु ऊर्जा विभाग के अंतर्गत एक मिनीरत्न कंपनी है। जिसमें जॉब लेने का यह बढ़िया मौका है। सीनियर आर्टिसन की यह भर्ती अलग-अलग ट्रेड के लिए निकाली गई है। किस ट्रेड के लिए कितनी रिक्तियां हैं? यह डिटेल्स आप नीचे टेबल देख सकते हैं।
सीनियर आर्टिसन-C (Cat-1) इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक 50, सीनियर आर्टिसन-C (Cat-1) इलेक्ट्रीशियन 30, सीनियर आर्टिसन-C (Cat-1), फिटर 40, सीनियर आर्टिसन-C (Cat-2) इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक 1, सीनियर आर्टिसन-C (Cat-2) इलेक्ट्रॉनिक्स 2, सीनियर आर्टिसन-C (Cat-2) फिटर 2.
योग्यता-ईएसआईसी सीनियर आर्टिसन सरकारी नौकरी में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का 2 वर्षीय आईटीआई पास होना चाहिए। इसके अलावा 2 वर्ष काम का अनुभव होना भी जरूरी है। एक्सपीरियंस में अप्रेंटिसशिप की अवधि की भी गणना होगी। सीनियर आर्टिसन कैटेगिरी-1 के लिए अभ्यर्थियों के पास मैनुफेक्चरिंग/प्रोडक्शन/रिपेयर/टेस्टिंग आदि पदों पर अनुभव होना चाहिए। वहीं सीनियर आर्टिसन कैटेगिरी-2 के लिए अपने संबंधित ट्रेड में काम का अनुभव मांगा गया है। योग्यता संबंधित ये जानकारी अभ्यर्थी भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से भी चेक कर सकते हैं। डाउनलोड करेंhttps://www.ecil.co.in/jobs/Advt_11_2025.pdf
आयुसीमा- अभ्यर्थियों की अधिकतम उम्र 30 वर्ष होनी चाहिए। वहीं ऊपरी उम्र में आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट दी जाएगी।
सैलरी- सीनियर आर्टिसन के पद पर चयनित अभ्यर्थियों को 23,368 रुपये प्रति माह तक सैलरी दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया- अभ्यर्थियों का चयन आईटीआई मार्क्स के आधार पर तैयार की गई मेरिट के आधार पर होगा। दो अभ्यर्थियों के समान अंक होने की स्थिति में कक्षा 10वीं के सर्वोच्च अंक देखे जाएंगे। शॉर्टलिस्ट अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए हैदराबाद बुलाया जाएगा।
फॉर्म लिंक-https://www.ecil.co.in/job_details_11_2025.php
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होने के बाद फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। यह सरकारी भर्ती पूरी तरह से कॉन्ट्रेक्चुअल बेस पर हो रही है। जिसकी अवधि 1 साल की होगी। उम्मीदवारों की परफॉर्मेंस के आधार पर इसे 4 साल के लिए आगे बढ़ाया जा सकेगा। इस भर्ती से संबंधित अन्य किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी ईसीआईएल की आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।