शोपियां बम धमाके में देहरादून बंजारावाला का जवान प्रवीण शहीद
देहरादून। शोपियां बम धमाके में देहरादून के बंजारावाला के रहने वाले जवान प्रवीण ने अपने प्राणों को न्योछावर कर दिया है, जो अन्य दो अन्य सैन्यकर्मी घायल हुए हैं। उत्तराखंड के जवान के बलिदान पर मुख्यमंत्री धामी ने शोकसंवेदना व्यक्त की है।
शहीद प्रवीण सिंह मूलत: टिहरी गढ़वाल के भिलंगना ब्लाक के पांडोली गांव के रहने वाले थे। इस समय उनका परिवार देहरादन के बंजारावाला में रहता है। जम्मू में बलिदान प्रवीण के पांडोली गांव में भी कोहराम मचा है। प्रवीण सिंह के पिताजी भी फौजी हैं। प्रवीण पिछले महीने ही छुट्टी पर घर आए थे। उनका एक छह साल का बेटा है। बलिदानी प्रवीण का पार्थिक शरीर आज शुक्रवार को सेना के माध्यम से जौलीग्रांट पहुंचेगा और कल शनिवार को उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया जायेगा।
घायल प्रवीण की उपचार के दौरान हुई मौत
जानकारी के अनुसार सेना के जवान आतंकियों की टोह लेने निजी वाहन से गश्त पर थे। गांव सीडू के करीब एक किलोमीटर दूर हुए धमाके में सेना वाहन का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया। उसमें सवार तीन जवान बुरी तरह जख्मी हो गये। गंभीर घायल प्रवीण ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। आतंकी संगठन द रजिस्टेंट फ्रंट का दावा है कि यह धमाका उसके ईगल दस्ते ने किया है।
मुख्यमंत्री धामी ने व्यक्त की शोक संवेदना
शोपियां बम धमाके में उत्तराखंड के जवान के शहीद होेन पर मुख्यमंत्री धामी ने संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने शोपिया क्षेत्र में राष्ट्रसेवा करते हुए टिहरी जनपद के पांडोली गांव निवासी प्रवीण को शत शत नमन किया। उन्होंने कहा कि आपके द्वारा देश की अखंडता एवं संप्रभता के लिए दिया गया बलिदान आने वाली पीढ़ियों के हमेशा प्रेरणास्रोत बने रहेंगे। जय हिंद
चले गये जो हंसते-हंसते बांध अपने सर पे कफन
उन शहीदों के बलिदान को हमारा भी शत्-शत् नमन। जय हिंद, जय हिंद की सेना