कानपुर हिंसा को देखते हुए बरेली में एहतियातन कर्फ्यू लागू

बरेली। कानपुर हिंसा को देखते हुए बरेली में एहतियात के तौर पर धारा 144 लागू कर दी गयी है। मुस्लिम धर्मगुरु तौकीर रजा द्वारा घोषित 10 जून को होने वाले विरोध प्रदर्शन को देखते हुए बरेली प्रशासन ने कानपुर हिंसा के बाद धारा 144 के तहत कर्फ्यू लगा दिया है। किसी भी सार्वजनिक स्थान पर जनसभा या जुलूस, धरना प्रदर्शन बिना अनुमति के नहीं हो सकती।
उधर, कानपुर में बवाल के बाद बेकनगंज क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात है। पुलिस, पीएसी के साथ आरएएफ के जवानों को तैनात किया गया है। पुलिस कमिश्नर, डीएम, डीसीपी सभी अधिकारी रूट मार्च को कम कर तनाव कम करने के प्रयास में जुटे हैं। बवाल के बाद दादामियां का चौराहा, यतीमखाना, चमड़ा बाजार समेत पूरा इलाका छावनी बना रहा।
नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी को 8 दिन का अल्टीमेटम
इत्तेहाद ए मिल्लत कौंसिल प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान ने भाजपा प्रवक्ता नूपर शर्मा की गिरफ्तारी को 8 दिन का अल्टीमेटम दिया है। उनका कहना है कि यदि नूपुर शर्मा गिरफ्तार नहीं होती है तो 10 जून को इस्लामिया मैदान में धरना प्रदर्शन किया जायेगा। इस संबंध में उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र भेजा है।
गुस्ताखी को बर्दाश्त नहीं कर सकता मुसलमान
आल इंडिया रजा एक्शन कमेटी के मौलाना अदनान रजा कादरी ने कानपुर घटना पर कहा कि प्रदेश में कानून की कोई चीज नहीं है। आए दिन मुसलमानों पर जुर्म ढाया जा रहा है। मुसलमानों के आवाज उठाने पर पथराव किया जाता है। बोले पैगंबर की शान में गुस्ताखी को मुसलमान बर्दाश्त नहीं कर सकता।
शासन ने भेजे तीन आईपीएस अफसर
डा. अजय पाल शर्मा, चारू निगम और अविनाश पांडेय को शासन ने घटनास्थल पर नजर बनाए रखने की जिम्मेदारी सौंपी है। ये अधिकारी जानकारी जुटाकर शासन को गोपनीय रिपोर्ट सौंपेंगे। घटना में शामिल उपद्रवियों, साजिशकर्ता संबंधी रिपोर्ट होगी।