छात्रा को फंसाकर धर्म परिवर्तन कराया, फिर दी मौत, पुलिस ने कब्र से निकाला शव
रुड़की। छात्रा को फंसाकर पहले धर्म परिवर्तन कराया और उसके बाद ऐसी खौफनाक मौत दी कि हड्डी तक कांप जाए। वाराणसी की बीए की छात्रा की मौत के मामले में बनारस पुलिस हत्यारोपी को लेकर कलियर पहुंची। यहां स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक टीम की मौजूदगी में छात्रा के कंकाल को कब्रिस्तान से बाहर निकाला गया। बनारस पुलिस कंकाल को डीएनए टेस्ट के लिए अपने साथ ले गयी है।
वाराणसी के कैंट थाने के एसएसआई इंद्रकांत मिश्रा ने बताया कि कैंट क्षेत्र निवासी बीए की छात्रा की 2015 में संदिग्ध हालत में लापता हो गयी थी। परिजनों की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज कर पुलिस ने तलाश शुरू की। जब पुलिस को पता चला कि छात्रा को वाराणसी फुलवरिया निवासी शरीफ बहला फुसलाकर ले गया है, तभी से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।
बताया गया है कि आरोपी ने युवती को प्रेमजाल में फंसाकर पहले उससे धर्म परिवर्तन करवाया, फिर 2020 में उसने युवती से शादी कर ली। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह छात्रा को पिरान कलियर ले गया था। तब से वह उसके साथ रह रही थी। कुछ दिन बाद 15 अप्रैल 2021 को युवक ने उसकी हत्या कर शव को कलियर में दफन कर दिया। जब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया तो उसने बताया कि युवती की मौत बीमारी के कारण हुई थी।
डीएनए टेस्ट के लिए खोदी गई कब्र
कोर्ट ने शव को बाहर निकालकर डीएनए टेस्ट के आदेश पुलिस को दिए थे। इसीलिए पुलिस आरोपी को लेकर पिरान कलियर आई थी। उसने शव कलियर के साबरी कब्रिस्तान में दफना दिया था। शनिवार को बनारस पुलिस आरोपी को लेकर कलियर पहंुची और स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी दी।
टीम का नेतृत्व कर रहे नायब तहसीलदार ललित मोहन पोखरियाल का कहना कि ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के निर्देश पर यूपी पुलिस, कलियर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कब्र खोदकर युवती के कंकाल को बाहर निकालकर फोरेंसिंक जांच के लिए भेज दिया है। बनारस पुलिस कंकाल का कुछ हिस्सा अपने साथ भी ले गयी है।