पबजी गेम का भूत ऐसे सवार हुआ कि बेटे ने मां को ही मार दी गोली
लखनऊ। पबजी गेम का भूत ऐसे सवार हुआ कि बेटे ने मां को ही मौत के घाट उतार दिया। मां के शव के साथ दो दिन और तीन रात तक वह घर में ही कैद रहा। छोटी बहन को धमकाया कि अगर उसने किसी को बताया तो उसे भी मार देगा।
पबजी गेम के लती नाबालिग बेटे ने मां साधना सिंह (40) की गोली मारकर हत्या कर दी। मंगलवार को जब घर में बदबू आने लगी तो कहानी बनाकर बच्चे ने इसकी सूचना पश्चिम बंगाल के आसनसोन में तैनात सेना में सूबेदार मेजर अपने पिता को दी। पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। नाबालिग बेटे से पूछताछ के बाद सारी हकीकत सामने आ गयी। पुलिस के मुताबिक पिता को सूचना दे दी गयी है, वो रास्ते में हैं।
मूलरूप से वाराणसी के रहने वाले नवीन सिंह सेना में सूबेदार मेजर पश्चिम बंगाल के आसनसोल में तैनात हैं। परिवार में पत्नी साधना सिंह, 16 साल का बेटा और 9 साल की बेटी है। शनिवार रात को जब साधना बच्चों के साथ कमरे में सो रही थी, तभी सुबह बेटे ने पिता की लाइसेंसी पिस्तौल से मां के सिर में गोली मार दी। छोटी बहन से कहा कि अगर किसी को बताया तो उसे भी जान से मार देगा।
मां की पिटाई से नाराज था बेटा
नाबालिग बेटे ने कबूल किया कि वह पबजी गेम का आदी है, जिसके लिए उस पर मार भी पड़ती थी। एक दिन घर से 10 हजार रुपये गायब हो गये, जिसके लिए उसे दोषी ठहराया गया और मां ने उसकी पिटाई भी की। इसी नाराजगी में उसने मां की हत्या कर दी।
पबजी गेम व इंस्टाग्राम का आदि है
पुलिस के अनुसार नवीन का नाबालिग बेटा तेलीबाग स्थित एपीएस स्कूल में 10वीं का छात्र है। वह पबजी गेम का बहुत आदी था। इसी बात को लेकर मां उससे अक्सर नाराज रहती थी और कभी-कभी उसकी पिटाई भी कर देती थी। वह इंस्टाग्राम का भी आदी था। उसने अपनी प्रोफाइल बना रखी थी। फिलहाल पुलिस मामले में नाबालिग बेटे से पूछताछ कर रही है। वहीं पिता के आने का इंतजार किया जा रहा है।