रोडवेज बस और कार की भीषण भिड़ंत, चार लोगों की मौत, पांच घायल
औरैया। रोडवेज बस और कार की आमने-सामने हुई भीषण टक्कर में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गयी, जबकि पांच लोग घायल बताए जा रहे हैं। बस का चालक और परिचालक हादसे के बाद से फरार हो गये हैं।
औरैया जिले में बेला-बिधूना मार्ग पर शुक्रवार सुबह कार और रोडवेज बस की आमने-सामने टकरा जाने से चार लोगों की मौत और पांच की हालत नाजुक बताई जा रही है। यह हादसा जनहितकारी चिकित्सालय के सामने हुआ। बिधूना से कानपुर जा रही रोडवेजबस ने एक कार में सामने से टक्कर मार दी। कार सवार कन्नौज से गंगा स्नान करके इटावा लौट रहे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार इटावा जिले के उग्रपुरा लखना निवासी एक ही परिवार के दस लोग कन्नौज से गंगा स्नान करके सुबह घर लौट रहे थे। शुक्रवार सुबह बेला-बिधूना मार्ग पर जनहितकारी चिकित्सालय गेट के पास गलत दिशा से आ रही औरैया डिपो की रोडवेज बस ने उनकी कार को टक्कर मार दी। चारों शव और घायलों को किसी तरह बाहर निकाला गया।
इस हादसे में अनमोल उर्फ गोलू (7) पुत्र दीपू, गीता (50) पत्नी पप्पू, सुशीला पत्नी बाबूराम (45) व चालक शैलेंद्र कुमार (30) निवासी उग्रपुरा लखना इटावा की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं, जोगेश, दीपू, जगत सिंह, कल्लू और प्रेमकुमार गंभीर रूप से घायल हो गये हैं।
हादसा के बाद रोडवेज के चालक और परिचालक बस समेत यात्रियों को छोड़कर भाग निकले। मृतकों की शिनाख्त के आधार पर परिजनों को सूचना भेज दी गयी है। थानाध्यक्ष बेला जीवाराम ने बताया कि बस में सवार कोई यात्री घायल नहीं हआ है। फरार बस चालक की तलाश की जा रही है।