उत्तरप्रदेशउत्तराखंडक्राइमदेश-विदेशबड़ी खबरयूथ कार्नरशिक्षासामाजिक

केबीसी में करोड़पति बनने का झांसा देकर पूर्व सैनिक से 31 लाख ठगने वाला गिरफ्तार

Listen to this article

देहरादून। केबीसी में करोड़पति बनने का झांसा देकर पूर्व सैनिक से 31 लाख रुपये ऐंठने वाले साइबर ठग को उत्तराखंड पुलिस ने सोनीपत से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के कुछ साथी बिहार में होने की जानकारी मिलने पर एसटीएफ की एक टीम बिहार के लिए रवाना कर दी गयी है।

एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह के अनुसार 27 जनवरी को प्रेमनगर निवासी राजेंद्र सिंह को किसी अज्ञात व्यक्ति का फोन आता है। फोन करके उसने बताया कि उन्होंने केबीसी में 25 लाख जीते हैं। शातिर ने अपना नाम राणा प्रताप बताया और जीती रकम पाने के लिए रजिस्ट्रेशन फीस के रूप में साढ़े 12 हजार अपने खाते में डलवाए। इसके बाद 27 जनवरी को फीस चार्ज के रूप में साढ़े 96 हजार, 28 जनवरी को एनओसी चार्ज आठ लाख रुपये, उत्तराखंड गर्वनमेंट चार्जेज के रूप में सवा लाख, लेट फीस 38 हजार इस तरह कुल 31 लाख 17 हजार रुपये उससे अपने कई खातों में डलवा दिए गए।

एसएसपी के अनुसार तहरीर के बाद घटना में इस्तेमाल मोबाइल नंबर व खातों की डिटेल खंडाली गयी, जिसमें आरोपी का बिहार निवासी होना पायeाग या। इंस्पेक्टर पंकज पोखरियाल के नेतृत्व में एक टीम बिहार रवाना की गयी। जांच के दौरान खाताधारक की पहचान अनुज कुमार निवासी ग्राम गणेश चक मगध विश्वविद्यालय बौद्धगया, बिहार के रूप में हुई, जो कि सोनीपत हरियाणा का रहना वाला है। अन्य साथियों के बारे में जानकारी मिलने पर एक अन्य टीम बिहार के लिए भेज दी गयी है।

तीन महीने तक ठगते रहे साइबर ठग
पीड़ित राजेंद्र सिंह बताया कि वह सेना से रिटायर हुए थे। उन्होंने कुछ धनराशि बच्चों की पढ़ाई व अन्य काम के लिए जमा की थी, जिसें ठगों ने हड़प लिया। उन्हें ठगी का बिल्कुल भी एहसास नहीं हुआ। रातोंरात अमीर बनने के चक्कर में वह अपना सबकुछ गंवा बैठा।

https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button