उत्तरप्रदेशउत्तराखंडक्राइमदेश-विदेशबड़ी खबरयूथ कार्नरराजनीतिशिक्षासामाजिक

अग्निपथ के विरोध में लाठीचार्ज के दौरान भगदड़, नहर में कूदे युवक, कई गाड़ियां फूंकी

Listen to this article

देहरादून। अग्निपथ के विरोध में प्रदर्शनकारियों पर जब पुलिस ने लाठियां भांजनी शुरू तो भगदड़ मच गयी। इस बीच लाठीचार्ज से बचने के लिए कई युवक नहर में कूद गये। हल्द्वानी के साथ ही टनकपुर में भी युवाओं ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है।

पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा। हल्द्वानी में अग्निपथ योजना के खिलाफ युवकों का प्रदर्शन जारी है। यहां तिकोनिया के पास युवकों ने जाम लगाया तो पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ीं। लाठी चार्ज से बचने के लिए यहां कुछ युवक नहर में कूद गए। हालांकि अभी किसी भी तरह की कोई अनहोनी की सूचना नहीं है। कुछ युवक चोटिल हुए हैं।

दिल्ली आईटीओ मेट्रो स्टेशन के सभी गेट बंद
दिल्ली में प्रदर्शन के कारण खराब हुए माहौल को देखते हुए एहतियातन दिल्ली गेट, जामा मस्जिद और आईटीओ मेट्रो स्टेशन के सभी गेट बंद कर दिए गए हैं। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने इसकी जानकारी दी है। छात्र-युवा संघर्ष समिति अग्निपथ योजना का विरोध कर रही है। प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि इस योजना को वापस लिया जाए।

अलीगढ़ में अब तक चार गाड़ियां आग के हवाले
अलीगढ़ में यमुना एक्सप्रेस वे पर कई गाड़ियों में तोड़फोड़ करते हुए दो रोडवेज की गाड़ियों में आग लगा दी गई एक गाड़ी को पुलिस ने बचा लिया दूसरी जलकर राख हो गई। उपद्रवियों ने अबतक कुल चार गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया है। पुलिस के लाठीचार्ज के बाद नाराज छात्रों ने पुलिस पर पथराव कर दिया है। पथराव में कई पुलिसकर्मी चोटिल हुए हैं। हालात काबू से बाहर हो गए हैं।

वाराणसी में जमकर हुई तोड़फोड़


अग्निपथ योजना के विरोध में वाराणसी में शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक प्रदर्शन हो रहा है। कैंट स्टेशन के बाहर युवकों ने सवारी वाहनों के शीशे तोड़े और प्रदर्शन शुरू किया। साथ ही इंग्लिशिया लाइन, कैंट स्टेशन के सामने मुख्य मार्ग पर भी प्रदर्शन किया। कैंट स्टेशन परिसर में प्रवेश से रोकने पर भड़के युवाओं ने प्रदर्शन किया। रोडवेज के पास भी युवकों ने पत्थरबाजी की। पथराव कर कई बसों के शीशे तोड़ दिए।

बवाल के बीच वायुसेना प्रमुख का ऐलान, 24 जून से शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया
अग्निपथ योजना को लेकर युवाओं का प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी है। बिहार के बाद उत्तर प्रदेश में भी दूसरे दिन विरोध प्रदर्शन जारी है। आज शुक्रवार सुबह बलिया के रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ की गई। इस बीच युवाओं के उग्र प्रदर्शन को देखते हुए सरकार ने सेना भर्ती में ऊपरी उम्र सीमा को बढ़ा दिया है। इस साल के लिए 21 की बजाए 23 साल तक युवा अग्निपथ योजना के तहत आवेदन कर सकेंगे।

https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button