नई दिल्ली। शिवसेना विधायक नितिन देशमुख ने एक सनसनीखेज खुलासा कर महाराष्ट्र में राजनीति में सियासी उठापटक और चरम पर पहुंचा दी है। शिवसेना के विधायक नितिन देशमुख सनसनीखेज खुलासा किया है कि सूरत के अस्पताल में उनके साथ कुछ गलत करने की कोशिश की जा रही थी।
सूरत से किसी तरह वापस नागपुर पहुंचे विधायक नितिन देशमुख ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि 100-150 पुलिसवाले मेरे पीछे पड़ गये थे। मुझे किसी भी गाड़ी में बैठने नहीं दिया जा रहा था। पुलिसवाले जबर्दस्ती उठाकर मुझे अस्पताल ले गये। उन्होंने ऐसा नाटक किया कि मुझे हार्टअटैक आ गया। अस्पताल में मेरे आपरेशन की तैयारी की जा रही थी, वो मुझे नुकसान पहुंचाना चाहते थे, लेकिन भगवान की कृपा से मैं सही सलामत हूं। नितिन ने ये भी कहा कि मैं उद्धव ठाकरे के साथ ही रहूंगा।
वहीं, शिवसेना नेता संजय राउत ने तो हत्या की साजिश का दावा किया है। उन्होंने कहा कि ‘विधायकों को अगवा कर राज्य से बाहर ले जाने का प्रयास किया जा रहा है। आपने विधायक नितिन देशमुख को सुना होगा, उन्हें कैसे पीटा गया, गलत तरीके से अस्पताल में भर्ती कराया गया और इंजेक्शन लगाया गया। नितिन देशमुख की हत्या की साजिश रची गयी थी।’
एकनाथ शिंदे ने किया 45 विधायकों के समर्थन का दावा
उधर, एकनाथ शिंदे ने 46 विधायकों के समर्थन का दावा किया है। उन्होंने कहा कि इनमें 6-7 निर्दलीय विधायक भी हैं। शिंदे ने कहाकि आने वाले समय में समर्थन देने वाले विधायकों की संख्या और बढ़ेगी। साथ ही उन्होंने भाजपा के साथ बातचीत को लेकर भी सफाई दी। शिंदे ने कहा कि ना तो हमें भाजपा की तरफ से कोई प्रस्ताव मिला है और ना ही भाजपा से हमारी कोई बातचीत हुई है।
शिवसेना ने जारी किया ह्विप
उधर, शिवसेना ने अपने विधायकों के लिए व्हिप जारी किया है। शिवसेना के चीफ व्हिप सुनील प्रभु ने पार्टी के सभी विधायकों को एक पत्र जारी कर उन्हें आज शाम को होने वाली एक महत्वपूर्ण बैठक में उपस्थित रहने के लिए कहा है। पत्र में कहा गया है कि यदि कोई अनुपस्थित रहता है तो यह माना जाएगा कि विधायक ने स्वेच्छा से पार्टी छोड़ने का निर्णय ले लिया है।