देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के उत्तराखंड दौरे के दौरान वन रैंक वन पेंशन पर दिये गये बयान पर जोरदार पलटवार करते हुए कहा कि वन रैंक वन पेंशन पर कांग्रेस की यूपीए सरकार द्वारा लिये गये महत्वपूर्ण निर्णय को आगे बढ़ाने का श्रेय लेना कोई बड़ी बात नहीं है। राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस की यूपीए सरकार द्वारा की गई कई योजनाओं को भाजपा पहले भी अपना बताकर इसका श्रेय लेती रही है।
प्रदेश पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में हरीश रावत ने कहा कि सैद्धांतिक रूप में कांग्रेस की यूपीए सरकार के समय ही वन रैंक वन पेंशन पर पूर्व सैनिकों एवं उनके हितों के लिए इस निर्णय की शुरूआत की गई थी। सब लोग जानते हैं कि दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम सैनिकों का मनोबल गिराने की कितनी कोशिश की गई थी। उन्होंने कहा कि भाजपा एन केन प्रकारेण चुनाव में अपना टैंपो बनाना चाहती है परन्तु उनकी असलियत तथा दोहरा चरित्र जनता भलीभांति जान चुकी है। महंगाई, बेरोजगारी, देश की चौपट अर्थव्यवस्था, प्रदेश के सामने मुंह बाये खड़ी है। इस सभी समस्याओं पर जेपी नड्डा चुप हैं।