देहरादून। जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव दस्तक दे रहे हैं वैसे-वैसे राजनेताओं ने भी अपने लोक लुभावने दौरे तेज कर दिए हैं। आने वाले 2022 में देश के जिन पांच राज्यों में चुनाव होने हैं उनमें से एक उत्तराखंड भी है। आप उत्तराखंड में आकर जहां वादे-पे-वादे ठोक रही हैं, तो वहीं प्रदेश के सीएम धामी कहां पीछेे रहने वााले हैं। उन्होंने ने तो पहले से ही घोषणाओं का पिटारा खोल रखा है। तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस भी इस मामले मेंं दोनों की काट करने की रणनीति बनानेे में लगी हुई है। सीएम पुष्कर सिंह धामी के घोषणाओं केे पिटारे में से एक और घोषणा बाहर निकली है।
सोमवार को सीएम धामी ने महाराणा प्रताप स्पोटर्स कॉलेज, रायपुर, देहरादून में गढ़वाल मण्डल के त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों एवं कार्मिक पंचायतीराज विभाग की एक दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला का शुभारम्भ किया। इस दौरान पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा कोरोना के समय में कार्य करने वाले 55 सहायक विकास अधिकारी एवं 455 ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों को 10-10 हजार रुपये की प्रोत्साहन धनराशि के रूप में दी गई। कुल 510 कर्मचारिओं को 51 लाख की धनराशि त्वरित वितरित की गयी।