
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को ऊंचापुल रामलीला मैदान से सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं एवं नीतियों के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए विकास एवं जन सुझाव रथ यात्रा को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
मुख्यमंत्री धामी ने रविवार को हल्द्वानी में एक पार्टी में कांग्रेस पर जमकर हमला किया। उन्होंने कहा कि जब बिपिन रावत का अंतिम संस्कार किया जा रहा था तो कांग्रेस गोवा में जश्न मना रही थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस भले ही हिंदुस्तान में रहने का ढोंग करें, लेकिन उनकी आत्मा कहीं और रहती है। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कुमाऊं के 29 विधानसभा क्षेत्रों में 29 विकास एवं जनसुझाव रथ प्रचार-प्रसार के लिए इन क्षेत्रों में जाएंगे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जनहित में अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं उनका लाभ हर व्यक्ति तक पहुंचे, इसके लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। जन की समस्याओं को हल करना सरकार की पहली प्राथमिकता होगी। उन्होने कहा कि मोदी के नेतृत्व में प्रदेश व देश गौरवशाली, स्वाभीमानी, सशक्त बना है। उन्होनेे कहा भारत सरकार ने प्रदेश में विकास हेतु 1 लाख करोड धनराशि की स्वीकृति दी है।