उत्तराखंडयूथ कार्नरशिक्षासामाजिक
श्रीदेव सुमन का कैंपस बनाने की मांग को लेकर छात्रों ने कालेज गेट पर ताला ठोका
नई टिहरी, 3 सितम्बर। पीजी कॉलेज नई टिहरी को श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय का कैंपस बनाने सहित अन्य मांगों के निराकरण को लेकर करीब एक माह से आंदोलनरत छात्र-छात्राओं ने कॉलेज के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया। छात्र और कॉलेज के शिक्षक-कर्मचारी परिसर के अंदर नहीं जा पाए। आंदोलनकारी छात्रों ने कहा कि जब तक उनकी मांगों पर निर्णय नहीं लिया जाता तब तक वह ताला नहीं खोलेंगे।
मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े छात्र-छात्राओं ने सुबह करीब 9 बजे ही कॉलेज के मुख्य गेट पर अंदर से ताला लगा दिया। जिसके कारण अधिकांश छात्र-छात्राएं, शिक्षक और कॉलेज का अन्य स्टॉफ अंदर दाखिल नहीं हो पाया। शिक्षकों द्वारा आंदोलनकारियों छात्रों को ताला खोलने की कई कोशिश की गई, लेकिन छात्रों ने उनकी एक नहीं सुनी।
छात्रसंघ अध्यक्ष युवराज सिंह शाह ने कहा विद्यार्थी परिषद बीते 5 अगस्त से पीजी कॉलेज नई टिहरी को श्रीदेव सुमन विवि का कैंपस बनाने, चंबा और जाखणीधार ब्लॉक के छात्र-छात्राओं के लिए बस की सुविधा उपलब्ध करने, कॉलेज में व्यवसायिक पाठ्यक्रमों का संचालन शुरू करने, अंक तालिकाओं में हुई गड़बड़ियों में सुधार, समय पर रिजल्ट घोषित करने की मांग कर रहा है। लेकिन विवि प्रशासन सहित शासन-प्रशासन उनकी मांगों पर कार्यवाही करने को तैयार नहीं है।
प्रदर्शन में छात्रसंघ महासचिव जीशान खान, राहुल बुटोला, अंशुल चंद्रा, प्रदीप भंडारी, मणिका राणा, मोहन, आदित्य नेगी, अनिल नेगी, प्रियांशु, भारती, अर्जुन शामिल रहे। https://sarthakpahal.com/