उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने अगले एक वर्ष का परीक्षा केलेंडर जारी किया
देहरादून, 2 सितम्बर। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने अगले एक वर्ष का परीक्षा केलेंडर जारी कर दिया है। इसमें अगले एक साल के भीतर होने वाली विभिन्न विभागों की भर्ती परीक्षाओं का ब्योरा दिया गया है।
इस केलेंडर के मुताबिक माध्यमिक शिक्षा विभाग में प्रधानाचार्य भर्ती परीक्षा 29 सितम्बर को कराई जाएगी। विभिन्न विभागों में अन्वेषक कम संगणक और सहायक सांख्यिकीय अधिकारी पदों के लिए मुख्य परीक्षा 6 अक्टूबर को होगी। सचिवालय, लोक सेवा आयोग और राजस्व परिषद में समीक्षा अधिकारी के लिए परीक्षा 26 से 27 अक्टूबर तक करायी जाएगी।
सचिवालय और लोक सेवा आयोग में अपर निजी सचिव के लिए शार्टहैंड परीक्षा अक्टूबर में होगी। पीसीएस की मुख्य परीक्षा 16 से 19 नवम्बर तक होगी। गृह विभाग में ज्येष्ठ वैज्ञानिक सहायक पद के लिए परीक्षा 22 नवम्बर को होगी। पुलिस दारोगा पद के लिए लिखित परीक्षा 15 दिसम्बर को होगी। पुलिस दूरसंचार विभाग के पदों के लिए परीक्षा 18 दिसम्बर को आयोजित की जाएगी।
सचिवालय और लोक सेवा आयोग में समीक्षा अधिकारी पदों के लिए स्क्रीनिंग परीक्षा 12 जनवरी को करायी जाएगी। राजकीय पॉलिटेकनिकों में कर्मशाला अधीक्षक भर्ती के लिए 18 और 19 जनवरी को परीक्षा होगी। इसी विभाग में प्रवक्ता पदों के लिए 22 और 23 फरवरी को करायी जाएगी। राजकीय इंटर कालेजों में प्रवक्ता पदों के लिए स्क्रीनिंग परीक्षा 6 अप्रैल को होगी। https://sarthakpahal.com/