योगी गोरखपुर से उम्मीदवार, बीजेपी की सूची जारी
लखनऊ। पार्टी के यूपी प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने प्रेस कांफ्रेंस कर सूची जारी की है। सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहर और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य प्रयागराज के सिराथू से चुनाव लड़ेंगे। भाजपा ने लखनऊ के साथ ही नई दिल्ली में प्रत्याशियों को लेकर काफी विचार-विमर्श किया। भाजपा ने पहले चरण के 58 में से 57 तथा दूसरे चरण की 55 में से 48 सीट पर प्रत्याशी घोषित किबीजेपी ने कुल 105 सीटों पर प्रत्याशी के नाम घोषित किए है। भाजपा ने 105 टिकट में 63 विधायकों को दोबारा टिकट दिया है। इस बार 21 नए प्रत्याशियों में युवा, महिला तथा डॉक्टर को जोड़ा गया है।
बीजेपी की पहली लिस्ट की सबसे बड़ी बात यह रही है कि 63 विधायकों को दोबारा टिकट दिया गया है। 20 स्थानों पर प्रत्याशी बदले गए और 21 नये उम्मीदवारों को इस बार टिकट दिया गया है। इस पहली सूची में ओबीसी के 44, एससी के 19 और 10 महिलाओं को भी टिकट दिया गया है। योगी आदित्यनाथ- गोरखपुर शहर, केशव प्रसाद मौर्य- प्रयागराज सिराथू से प्रत्याशी बनाया गया है।